BRABU Vocational Entrance Exam Result Date 2025: इस दिन जारी होगा वोकेशनल कोर्स प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, 2985 उपस्थित हुए 

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

BRABU Vocational Course Entrance Exam Result 2025: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) के विभिन्न कॉलेजों में संचालित वीकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए पहली बार केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा हुई. 3 केंद्रों पर ली प्रवेश परीक्षा में 2985 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए, वहीं 918 परीक्षार्थियों ने अनुपस्थिति रहा 

 

      इसे भी पढ़े-स्नातक 1st मेरिट लिस्ट सत्र 2025-29 इस दिन होगी जारी, शुल्क होंगे एक समान

 

एलएस कॉलेज केंद्र पर मोबाइल लेकर पहुंचे छात्र को किया गया निष्कासित:

आपको बता दें कि L.S College, Muzaffarpur केंद्र पर मोबाइल लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने पर छात्र निष्कासित कर दिया गया VC Prof. Dinesh Chandra Rai व CCDC Dr. Madhu Singh ने RBBM College , Muzaffarpur केंद्र पर परीक्षा का जायजा लिया. वीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एलएस कॉलेज व RDS College, Muzaffarpur केंद्र का भी ऑनलाइन जायजा लिया 

 

10वीं-12वीं स्तर के प्रश्न पूछे गये:

आपको बता दें कि वोकेशनल कोर्स परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं ने बताया कि 10वीं-12वीं स्तर के प्रश्न पूछे गये थे. Negative Marking नहीं होने से विद्यार्थियों को राहत मिली, अधिकतर छात्र छात्राओं ने शत-प्रतिशत प्रश्नों का उत्तर दिया. 2 घंटे में 50 प्रश्नों का उत्तर OMR Sheet पर देना था,

 

इसे भी पढ़े-बिहार बोर्ड इंटर पास NSP CSSS स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करे अप्लाई

 

इसी महीने आयेगा वोकेशनल कोर्स प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट :

आपको बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए इसी माहीने प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट यानी 1 सप्ताह में जारी होगा. OMR Sheet पर परीक्षा लिए जाने के कारण कंप्यूटर बेस्ड मूल्यांकन (Computer Based Check) करेंगे,

रिजल्ट जारी होने के बाद विषयवार BRABU Vocational Course Merit List 2025 जारी होगी. इसमें शामिल विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित होंगे, यहां विद्यार्थियों को BRABU Vocational Course Admission लेना होगा

सबसे अधिक विद्यार्थियों ने Bachelor of Computer Applications- BCA के लिए आवेदन किया है. अगले महीने से कॉलेजों व पीजी विभागों में संचालित BRABU Vocational Course Class का संचालन शुरू किया जाना है.

 

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!

Telegram Channel  WhatsApp Channel
WhatsApp Group Facebook Page 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!