BRABU UG First Merit Merit List Date 2025-29: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में स्नातक (ग्रेजुएशन) सीटों को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बिहार विश्विद्यालय संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सीटों की एकरूपता लागू करेगा. इसके लिए हाल ही में बढ़ायी गयी सीटों की समीक्षा की जायेगी.
नामांकन समिति की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया:
आपको बता दें कि मंगलवार को कुलपति प्रो डीसी राय की अध्यक्षता में हुई नामांकन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. BRA Bihar University स्तर पर 5 सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा, जो विभिन्न विषयों में सीटों की गहन समीक्षा करेगी
इसमें प्रॉक्टर प्रो बीएस राय व डीएसडब्ल्यू डॉ आलोक प्रताप सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे. अधिसूचना जारी होते ही यह समिति अपना काम शुरू कर देगी. अगले आठ से दस दिनों में समिति अनुदानित, स्थायी संबद्धता प्राप्त व नये संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में विभिन्न विषयों में सीटों का मूल्यांकन करेगी.
इसे भी पढ़े-बिहार छात्र के द्वारा रामदयालु सिंह महाविद्यालय 7 सूत्री मांगों को लेकर छात्र आक्रोश आंदोलन किया
जुलाई के पहले सप्ताह जारी होगा स्नातक का पहली मेरिट लिस्ट:
आपको बता दें कि इस समीक्षा के बाद, स्नातक सत्र 2025 में “एडमिशन के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में पहली मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. (BRABU UG 1st Merit List Date 2025-29) इसी के आधार पर कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया होगी.
बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ. आलोक प्रताप सिंह, सभी संकायों के डीन, रजिस्ट्रार प्रो समीर शर्मा, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी, परीक्षा नियंत्रक डॉ राम कुमार, यूएमआइएस समन्वयक डॉ टीके डे सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हुए.
इसे भी पढ़े-वोकेशनल कोर्स परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी, 4 जुलाई से परीक्षा
स्नातक एडमिशन शुल्क में भी आयेगी एकरूपता:
स्नातक कोर्स में फीस की एकरूपता लागू होगी. मनमाना शुल्क लेने वाले कॉलेजों पर कार्रवाई की जायेगी. राजभवन द्वारा अधिसूचित फीस संरचना सभी कॉलेजों को नामांकन से पहले भेजी जायेगी.
इसके अलावा, सभी कॉलेजों को पिछले दो सत्रों में स्नातक नामांकन के लिए छात्रों से लिए गए शुल्क का विवरण विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. डीएसडब्ल्यू डॉ आलोक प्रताप सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि स्नातक में फीस की एकरूपता लागू की जायेगी.
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|