BRABU UG 3rd Semester Exam 2023-27: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में स्नातक सत्र 2023-27 के पांच हजार छात्रों के थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने पर संकट पैदा हो गया है।
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
इस वजह स्नातक थर्ड सेमेस्टर परीक्षा से हो सकते वंचित:
ये छात्र शैक्षिक सत्र 2023-27 के हैं। इन छात्रों ने पहले सेमेस्टर में प्रमोट होने पर अगले साल सत्र 2024-28 के छात्रों के साथ परीक्षा दी है। विवि ने अभी सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं किया है और सत्र 2023-27 के लिए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े- स्नातक सत्र 2023-27 तृतीय सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, ये आखिरी मौका
28 क्रेडिट से कम लाने वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोक:
बिहार विश्विद्यालय के परीक्षा विभाग ने CBCS के नियमों के तहत 28 क्रेडिट से कम लाने वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया है। ऐसे में ये छात्र फंस गये हैं। क्रेडिट सुधार के लिए इन छात्रों ने दोबारा पहले सेमेस्टर का फार्म भरा था, लेकिन रिजल्ट से पहले ही थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फार्म जारी करने से ये छात्र थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे हैं। परीक्षा फार्म भरने की तारीख बिना लेट फाइन के 10 मार्च 2025 तक थी। 11 और 12 मार्च 2025 को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरा जाना है।
इसे भी पढ़े-पीजी सत्र 2023-25 सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, Direct लिंक से करे डाउनलोड
इन छात्रों के मामले पर जल्द किया जायेगा विचार:
बिहार विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान का कहना है कि इन छात्रों के मामले पर जल्द ही विचार किया जायेगा। हमलोग परीक्षा विभाग की बैठक कर मामले को सुलझा लेंगे। बिहार विवि में 3000 ऐसे भी छात्र हैं, जिनका 28 क्रेडिट पूरा नहीं हुआ। ये छात्र अब परीक्षा नहीं दे सकेंगे। सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में एक लाख 17 हजार छात्र पास हुए थे।
रिजल्ट पर प्रमोटेड नहीं लिख पास या फेल पर विचार:
परीक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीबीसीएस के नियमों के अनुसार स्नातक पहले सेमेस्टर में तो छात्र प्रमोट कर सकता है, पर सेकेंड सेमेस्टर में 28 क्रेडिट से कम आने पर छात्र का ईयर बैक हो जायेगा। ऐसे में परीक्षा विभाग विचार कर रहा है कि रिजल्ट पर प्रमोटेड नहीं लिखकर पास या फेल ही लिखा जाये।
विवि के पास कई छात्र क्रेडिट की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि एक से दो दिन में इस मसले पर बैठक होगी, जिसमें रिजल्ट पर प्रमोटेड शब्द हटाने पर विचार किया जा सकता है। पहले सेमेस्टर के कॉपियों की चल रही जांच: बीआरएबीयू में अभी पहले सेमेस्टर की कॉपियों की जांच चल रही है।