BRABU Part 3 Pending Result Correction 2021-24: स्नातक पार्ट-3 के 12825 स्टूडेंट्स के रिजल्ट पेंडिंग, यहां जाने कैसे होगा सुधार

RaushanKumar
4 Min Read

 

BRABU Part 3 Pending Result Correction Process 2021-24: बीआरए बिहार विवि ने स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट 3 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बुधवार को अधिकृत वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया गया है। 

छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम देख सकते हैं। करीब 87 हजार छात्र-छात्राओं ने BRABU TDC Part-3 की परीक्षा दी थी। परीक्षा विभाग का कहना है कि इस बार पेंडिंग एक फीसदी से भी कम हुआ है।

 

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Telegram Channel  Click Here 
WhatsApp Channel  Click Here 
WhatsApp Group  Click Click 
Facebook Page   Click Here 

 

 

12825 छात्रों के स्नातक पार्ट थ्री रिजल्ट पेंडिंग:

आपको बता दें कि 12825 छात्र-छात्राएं तृतीय वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं, लेकिन उनके प्रथम व द्वितीय वर्ष का अंक उपलब्ध नहीं होने के कारण परिणाम पेंडिंग हो गया। परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि 993 छात्र-छात्राओं का परिणाम रोल नंबर लिखने या अन्य विवरण भरने में गड़बड़ी के कारण पेंडिंग हुआ है।

 

इसे भी पढ़े-कब शुरू होगा स्नातक पास छात्राओं 50,000 रुपये स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, नोटिस जारी

 

 

ग्रेस मार्क्स देकर छात्रों को किया गया पास:

BRA Bihar University ने परिणाम जारी करने के क्रम में पाया कि वैसे छात्र-छात्राएं जो अधिकतम 5 नंबर से फेल हो रहे थे, उन्हें ग्रेस देकर पास किया गया है। ऐसे छात्र-छात्राओं में प्रथम श्रेणी की सूची में 3252 और द्वितीय श्रेणी की सूची में 135 है। 

द्वितीय श्रेणी से पास होने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 29472 है। वैसे छात्र-छात्राएं जो पिछले सत्र में जीएस में फेल हो गये थे, उसमें 366 का परिणाम भी आया है। कुल 1223 छात्र-छात्राएं फेल हैं, जबकि 647 परीक्षा में अनुपस्थित थे।

 

इसे भी पढ़े-बिहार पुलिस असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर स्टेनो पदों पर आवेदन शुरू, 12वीं पास युवा करे अप्लाई

 

 

परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने बताया:

परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से परिणाम जारी कर दिया गया है। इस बार यह कोशिश की गई है कि कम से कम पेंडिंग हो। मार्क्स नहीं मिलने के कारण जिन छात्रों का परिणाम पेंडिंग हो रहा था, कॉलेजों से उनके मार्क्स मंगवाकर परिणाम दिया गया है।

 

 

स्नातक पार्ट-3 पेंडिंग रिजल्ट सुधार प्रॉसेस एवं डॉक्युमेंट्स:

स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट-3 परीक्षा के रीजल्ट में जिन छात्र एवं छात्राओं का पार्ट-1 या पार्ट-2 का नंबर नहीं जुड़ा है या किसी वजह से रिजल्ट पेंडिंग हो गया है तो वे एक Application लिखकर उसके साथ सभी Document लगाकर कॉलेज के माध्यम से यूनिवर्सिटी Forward कराए। ये सभी डॉक्यूमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जमा कराए सभी का रीजल्ट एक से दो सप्ताह में सुधार कर दिया जाएगा।

  • सबसे पहले एक Application लिख कर कॉलेज से Forward कराए।
  • स्नातक पार्ट-3 मार्क्सशीट का फोटो कॉपी ऑनलाइन वाला एवं एडमिट कार्ड ।
  • स्नातक पार्ट-1 और पार्ट-2 मार्क्सशीट पार्ट-1 और पार्ट-2 एडमिट कार्ड 
  • स्नातक का रजिस्ट्रेशन स्लिप 

BRABU TDC Part-3 Result Download 2021-24: Click Here 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!