Bihar D.El.Ed Private Collage Spot Admission Date 2024-26: बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आधार पर प्राइवेट कॉलेज में स्पॉट राउंड नामांकन की तिथि जारी कर दी है।
बिहार डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज जाकर आवेदन करना होगा. इसकी पूरी जानकारी नीचे दिया गया है और Bihar Board के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
6 से 12 नवंबर तक जमा करना होगा कॉलेज में आवेदन:
बिहार डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 प्राइवेट कॉलेज में स्पॉट नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज जाकर 06 October 2024 से 12 October 2024 तक आवेदन करना होगा
वही छुट्टी के दिन कॉलेज बंद रहेगी इस लिए अवकाश के दिन छोड़ कर जिस कॉलेज में आवदेन जमा लिया जाएगा इसकी पूरी जानकारी नीचे दिया गया है और Bihar Board के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं
18 से 20 नवंबर के बीच होगा स्पॉट एडमिशन:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, डी.एल.एड. के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 प्राइवेट कॉलेज में नामांकन के लिए जारी तीन चयन सूचियों के बाद स्पॉट नामांकन (Spot Admission) का अवसर प्रदान किया जा रहा है। तहत डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 प्राइवेट कॉलेज में स्पॉट नामांक 18 November 2024 से 20 November 2024 तक किया जाएगा।
Bihar D.El.Ed Spot Admission Schedule 2024:
गैर सरकारी संस्थानों के लिए सनिति द्वारा जारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सूची के चयनित वैसे आवेदक जो 3000 / रू0 की सुरक्षा राशि जमा कर अपने आवंटित संस्थान में नागांकन ले चुके हैं. के द्वारा संस्थान के प्रथम वर्ष के निर्धारित शुल्क ली शेष राशि जमा करने की तिथि |
29 October 2024 से 02 November 2024 (अवकाश के दिनों को छोड़कर) |
सभी गैर-सरकारी प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण शुल्क की पूरी राशि कंडिका-1 में निर्धारित अवधि में जमा नहीं किया है, के नामांकन को निरस्त कर समिति के पोर्टल पर अद्यतन करने की तिथि | 04 November 2024 |
गैर-सरकारी संस्थान वार रिक्त सीटों का विवरण समिति के पोर्टल पर उपलब्ध करने की तिथि | 05 November 2025 |
अभ्यर्थी द्वारा कॉलेज में आवेदन जमा करने की तिथि | 06 November 2024 से 12 November 2024 (अवकाश के दिनों को छोड़कर) |
मेघा क्रम में कॉलेज द्वारा औपबंधिक सूची प्रकाशित करने की तिथि | 13 November 2024 |
औपबंधिक सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्ति प्राप्त करने की तिथि | 14 November 2024 से 15 November 2024 |
प्राप्त आपतियों के निराकरण की तिथि | 16 November 2024 |
प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के पश्चात् फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि |
18 November 2024 |
फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की तिथि | 18 November 2024 से 20 November 2024 |
नामांकन की निर्धारित तिथि तक जारी मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नहीं लेने की स्थिति में रिक्त सीटों पर संरधान में प्राप्त आवेदनों में रो प्रतीक्षा सूची (Waiting List) के अभ्यर्थी का मेधा क्रमानुसार नामांकन लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि | 21 November 2024 से 22 November 2024 |
नामांकन के पश्चात् समिति के पोर्टल पर अद्यतन (Updation) करने की तिथि | 23 November 2024
|
स्पॉट एडमिशन के तहत इन अभ्यर्थियों को मिलेगा नामांकन:
बिहार बोर्ड के अनुसार, वैसे विद्यार्थी जिनके द्वारा सीएफ (Common Application Form) एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया गया है, लेकिन उनका चयन किसी भी चयन सजी में नहीं हुआ है।
जारी की गयी फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड चयन सूची में आवंटित कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स स्पॉट राउंड में शामिल नहीं हो सकते हैं.
साथ ही ऐसे विद्यार्थियों को भी एडमिशन मिलेगा जिनका प्रथम चयन सूची, द्वितीय चयन सूची और तृतीय चयन सूची में आवंटित संस्थान में चयनित होने के बाद भी नामांकन नहीं मिला।
Bihar D.El.Ed Spot Admission Process 2024: बिहार डीएलएड स्पॉट एडमिशन कैसे होगा?
Step 1 बिहार डीएलएड में स्पॉट एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हों उसके संबंध में सर्वप्रथम समिति के पोर्टल पर जाकर रिक्त सीटों की संख्या देख लें।
इसके बाद पोर्टल पर जाकर अपना Barcord/Reference नंबर डालकर स्पॉट नामांकन के लिए अपना CAF डाउनलोड कर लें।
स्टेप 2 Bihar D.El.Ed Spot Admission 2024 लें
- एडमिशन लैटर को प्राप्त करने के बाद आपको रिक्त संस्थाओं की जानकारी प्राप्त करना होगा,
- इसके बाद आपको अपने मन पंसद संस्थान मे जाना होगा,
- यहां पऱ आने के बाद आपको Admission Application Form प्राप्त करना होगा,
- इसके बाद आपको ध्यानपूर्वक इस Admission Application Form को भरना होगा,
- अब आपको इसके साथ मांगे जाने वाले दस्तावेजो को स्व- अभिप्रमाणित करके एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा
- अन्त में,आपको सभी दस्तावेजो सहित एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म को संस्थान मे जमा करना होगा औऱ इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
Notification Download:Click Here