Bihar Board Inter Spot Admission 2024: इंटर में खाली सीटों पर स्पॉट एडमिशन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई, इस डेट तक होगा एडमिशन

RaushanKumar
4 Min Read

 

Bihar Board OFSS Spot Admission 2024 : बिहार बोर्ड की कक्षा 11वीं यानी इंटर 2024-26 में एडमिशन चाहते हैं लेकिन अभी तक बोर्ड द्वारा जारी किसी भी लिस्ट में आपका नंबर नहीं आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. बिहार बोर्ड इंटर में प्रवेश छात्र स्पॉट एडमिशन के जरिए भी पा सकते हैं. बिहार बोर्ड ने ऐसे छात्रों को स्पॉट नामांकन लेने का मौका दिया है.

 

BSEB OFSS 11th Spot Admission 2024 Important Dates महत्पूर्ण तिथियाँ 

 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि   12 August 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि   13 August 2024
 स्कूल द्वारा मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि   14 August 2024 
 स्कूल में एडमिशन की तिथि   14 August to 17 August 2024
एडमिशन बाद स्कूल द्वारा अपडेट करने की तिथि  18 August 2024

 

बिहार बोर्ड |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Telegram Channel: Join Here 

BRABU Whtasapp Group: Join Here

Facebook Page: Like |Follow

BRABU WhatsApp Channel: Subscribe🌟

 

 

आज से 13 तक आवदेन एवं 17 अगस्त तक होगा स्पॉट नामांकन:

आपको बताते चलें बिहार बोर्ड ने ऐसे छात्रों को Bihar Board OFSS Spot Admission 2024 लेने का मौका दिया है. बोर्ड ने स्पॉट एडमिशन की तारीख आज यानी 12 अगस्त 2024 से 13 अगस्त 2024 ऑनलाइन आवेदन करना होगा

वही 14 अगस्त 2024 स्कूल मेरिट लिस्ट जारी करेगा और 17 अगस्त 2024 तक स्कूल में जाकर छात्रों को BSEB 11th Spot Admission लेना होगा 

 

 

कौन- कौन स्टूडेंट्स ले सकता इंटर स्पॉट एडमिशन:

Bihar School Examination Board में इंटर में खाली सीटों पर स्पॉट एडमिशन के लिए इच्छुक विद्यार्थी, जिस संकाय या विषय में सीट खाली है, वहां एडमिशन के लिए निर्धारित अवधि के अंदर संबंधित शिक्षण संस्थान के प्राचार्य से संपर्क करेंगे। C.B.S.E, C.I.S.C.E या अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी भी स्पॉट एडमिशन करा सकते हैं। 

बता दे कि जो इंटरमीडिएट में प्रवेश से वंचित रह गए थे या जिनका नाम मेरिट सूची में नहीं है। जिन छात्रों ने अभी तक किसी कारणवश इंटर में एडमिशन नहीं लिया है या उनकी मेरिट तैयार नहीं हुई है, स्टूडेंट्स अभी तक किसी वजह से आवेदन नहीं किया है, वे intermediate spot admission 2024 के जरिए अपना नामांकन इंटर में करा सकते हैं।

 

 

इसे भी पढ़े-बीएड सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करे डाउनलोड  ☞

 

Bihar Intermediate Spot Admission Process 2024 जाने स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया?

बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट दाखिले के लिए छात्रों को Bihar Board OFSS ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अप्लाई करने के बाद छात्रों को आवेदन फॉर्म की कॉपी लेकर उन स्कूल में जाना होगा, जहां उन्हें स्पॉट प्रवेश लेना है. स्कूल एडमिशन के बाद OFSS वेबसाइट पर इसे अपडेट करेंगे. स्कूल को स्पॉट नामांकन के लिए 17 अगस्त 2024 तक का मौका दिया गया है.

बता दें कि इंटर स्पॉट एडमिशन के लिए वे ही छात्र पात्र हैं जिनका पहली, दूसरी या तीसरी लिस्ट में नंबर नहीं आया है. स्पॉट एडमिशन के लिए छात्रों को दोबारा से Online Apply करने की जरूरत नहीं है. ना ही छात्रों को इसके लिए दोबारा से Application Fees का भुगतान करना होगा.

 

BSEB OFSS Spot Admission Apply 2024
Click Here 

CLICK Here 

BSEB OFSS Online New Apply 2024 Click Here 
BSEB Inter Spot Admission Notice  Click Here 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!