Amazon Requrment 2024: ई-कॉमर्स कंपनी, Amazon ने वर्चुअल कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट्स के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले कैंडिडेट को Phone Calls, Chat और Email के जरिए कस्टमर्स के रिक्वेस्ट का आंसर देना होगा। आपको बता दें कि कैंडिडेट के ऊपर Issues को रोकने, Queries को सॉल्व करने और अपने Customers को संतुष्ट करने की जिम्मेदारी होगी।
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Amazon Requrment 2024: जरूरी स्किल्स
- कैंडिडेट्स को Hard Working और Detail Oriented होना चाहिए।
- किसी भी परिस्थिति में Friendly और Customer Focused होना चाहिए।
- क्विक लर्नर और Change को Accept करने वाला होना चाहिए।
- हाई एनर्जी वाले Environment में Multi-tasking के लिए तैयार होना चाहिए।
- कैंडिडेट को सोमवार से रविवार तक अलग-अलग शिफ्ट में काम करने के लिए तैयार होना चाहिए।
- रोटेटिंग शिफ्ट में काम करने के लिए रेडी होना चाहिए।
- इंग्लिश में स्ट्रॉन्ग कम्युनिकेशन (Written और Verbal दोनों) स्किल्स होनी चाहिए।
Amazon Requrment 2024:जरूरी योग्यता
कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना चाहिए।
कैंडिडेट को कम से कम 18 साल का होना चाहिए।
भारत में काम करने का अधिकार होना चाहिए।
Amazon Requrment 2024: टेक्निकल जरूरतें
हार्ड-वायर ईथरनेट इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करना होगा।
ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिनिमम 20 MBPS डाउनलोड स्पीड और 8MBPS अपलोड स्पीड वाला होना चाहिए।
Amazon Requrment 2024:सैलरी स्ट्रक्चर
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट Ambition Box के मुताबिक, Amazon में Virtual Customer Support Associates की सलाना सैलरी 3.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
Amazon Requrment 2024:जॉब लोकेशन
यह दिल्ली में Work from home job है।
कंपनी के बारे में
Amazon एक अमेरिकी मल्टीनेशनल ई-कॉमर्स कंपनी है। यह ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस्ड है
इसकी स्थापना जेफ बेजोस ने 5 जुलाई, 1994 को बेलेव्यू, वाशिंगटन में स्थित अपने गैराज में की थी।
शुरुआत में यह किताबों के लिए एक Online Market हुआ करती थी। इसने विभिन्न प्रोडक्ट कैटेगरी में बहुत विस्तार किया है।
इसने अपने स्टोर को ‘The Everything Store’ उपनाम दिया है। अब Amazon दुनिया में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले ब्रांड नामों में से एक है।