Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana: अगर आप भी नौकरी करने के बजाय खुद का काम शुरू कर दूसरों को रोजगार देने का सपना रखते हैं, तो Pradhan Mantri Mudra Yojana आपके लिए ही है। काम छोटा हो या बड़ा, इस योजना के तहत आपको लोन मिल सकता है। मुद्रा योजना के तहत 50,000 से 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 साल में 33 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन दिया जा चुका है। यानी 53 करोड़ से ज्यादा लोग अपना खुद का काम शुरू कर चुके हैं। महिलाओं की भागीदारी की बात करें तो 70% से ज्यादा लाभार्थी महिलाएं ही रहीं हैं।
हर सवाल का जवाब
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?
- पीएम मुद्रा योजना कब शुरू हुई थी?
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की विशेषताएं
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कितना लोन मिलता है?
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन की पात्रता क्या है?
- मुद्रा योजना के तहत लोन कहां से मिलता है?
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कैसे मिलेगा?
- पीएम मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई
- पीएम मुद्रा लोन के लिए फॉर्म कहां से मिलेगा?
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
- पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन की ब्याज दर कितनी होती है?
- पीएम मुद्रा लोन को कब तक लौटाना होता है?
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जुड़े अन्य सवाल (FAQs)
PMMY Loan Schame: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) केंद्र सरकार की ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है। इस स्कीम का प्रमुख उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों यानी MSME को आर्थिक मदद देकर आगे बढ़ने का मौका देना है।
मुद्रा (MUDRA) का पूरा नाम Micro Units Development and Refinance Agency Ltd है, जिसका उद्देश्य छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहित करना है। सिलाई मशीन, परचून की दुकान से लेकर अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं, महिलाओं को लोन देकर उनका हौसला बढ़ाना ही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।
Pradhan Mantri Mudra Yojana: पीएम मुद्रा योजना कब शुरू हुई थी?
आपको बता दें कि 10 साल पहले 8 अप्रैल, 2015 Prime Minister Narendra Modi ने PM Mudra Yojana को लॉन्च किया था। इस योजना की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 10 साल में 33 लाख करोड़ रुपये का लोन इस योजना के तहत दिया जा चुका है।
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य
- बेरोजगारी को कम कर स्वरोजगार को बढ़ावा देना
- सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों (MSME) को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना
- छोटे उद्यम में लगे लोगों को भी बैंकिग सेक्टर से जोड़ना
- लोन के लिए बिचौलियों की भूमिका को खत्म कर लोगों को महंगे कर्ज के जंजाल से बचाना
- स्टार्टअप या अपना काम शुरू करना चाह रहे युवाओं को प्रोत्साहित करना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की विशेषताएं
- बिना गारंटी के लोन मिलता है
- ब्याज दरें बैंक तय करती हैं, लेकिन अन्य लोन की तुलना में कम होती हैं
- महिलाओं को विशेष छूट
- मुद्रा डेबिट कार्ड की सुविधा, जिससे जरूरत के हिसाब से पैसा निकाला जा सकता है
- कुछ मामलों में लोन पर Subsidiary भी मिलती है
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कितना लोन मिलता है?
कैटेगरी | लोन (रुपये) | उद्देश्य |
शिशु | 50,000 तक | छोटे स्तर पर जो अपना काम शुरू करना चाहते हैं |
किशोर | 50,001 से 5 लाख तक | जो अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं |
तरुण | 5,00,001 से 10 लाख तक | बिजनेस को बढ़ाने के लिए |
तरुण प्लस | 10,00,001 से 20 लाख तक | तरुण लोन चुकाने के बाद इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन की पात्रता क्या है?
- कोई भी भारतीय नागरिक जो स्वरोजगार या लघु उद्योग शुरू करना चाहता है
- आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए
- आवेदक ने बैंक से लोन लेकर Default न किया हो
- किसी भी तरह के Bank Fraud में नाम नहीं होना चाहिए
- जो काम शुरू करना चाहते हैं, उसके लिए शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए
मुद्रा योजना के तहत लोन कहां से मिलता है?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन सरकार की ओर से सीधे नहीं मिलता है बल्कि बैंक इस स्कीम के अंतर्गत लोन देते हैं। Mudra Scheme के तहत लोन देने वाले बैंक की लिस्ट की बात करें तो नीचे दिए बैंक से लोन लिया जा सकता है:
- कर्मशियल बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- सहकारी बैंक
- माइक्रो फाइनेंस संस्थाएं
- NBFC(गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं)
Pradhan Mantri Mudra Yojana कैसे मिलेगा?
मुद्रा लोन के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको उद्यममित्र पोर्टल पर जाना होगा।
पीएम मुद्रा लोन के लिए फॉर्म कहां से मिलेगा?
आप नजदीक के बैंक में जाकर भी PM Mudra Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको अपने साथ Project Report और सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर जाना होगा। जिस लोन के लिए आवेदन करना है, उसका फॉर्म भरकर जमा कराना होगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
शिशु | किशोर/तरुण |
पहचान पत्र | पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो |
निवास प्रमाण पत्र | कंपनी का पता व पहचान पत्र, जैसे लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट |
लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो | लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो |
मशीनरी या अन्य आइटम जो खरीदने हैं | बैंक खाते की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट |
मशीनरी की जानकारी | 2 लाख से ऊपर के लोन के लिए यूनिट की 2 साल की बैलेंस शीट, साथ इनकम टैक्स/सेल्स टैक्स रिटर्न |
सप्लायर का नाम | 2 लाख से ऊपर के लोन के लिए प्रोजेक्टेड बैलेंस शीट |
कंपनी का पता और पहचान पत्र | प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पार्टनशिप डीड (अगर साझेदारी में है तो), कंपनी के कागज |
जाति प्रमाण पत्र | लोन लेने वाली संपत्ति व देनदारी की जानकारी |
Note: तरुण प्लस के लिए ऊपर बताए गए दस्तावेजों के अलावा तरुण लोन को समय पर चुकाए जाने के कागज भी जमा कराने होंगे।
पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन की ब्याज दर कितनी होती है?
लोन की ब्याज दर आमतौर पर बैंक या संस्था पर ही निर्भर करती है। लोन पर कितना ब्याज लिया जाएगा, इसका फैसला बैंक के नियमों के अनुसार ही होगा। आमतौर पर 8 से 12% के बीच ही ब्याज दर होती है।
पीएम मुद्रा लोन को कब तक लौटाना होता है?
आमतौर पर लोन को वापस करने के लिए 3 से 5 साल तक का समय दिया जाता है। हालांकि कुछ मामलों में इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
पीएम मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
- सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं और मुद्रा लोन को चुनें
- अगर PM Mudra Loan के लिए आवेदन लिए जा रहे होंगे, तभी यहां ऑप्शन दिखेगा
- New Entrepreneur/Existing Entrepreneur/Self-employed professional में से एक चुनें
- अगर आप नया काम शुरू कर रहे हैं तो New Entrepreneur चुनें
- आवेदक का Name, Mobile Number और Email ID डालकर OTP जनरेट करें और उसे डाले करें
- रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल डीटेल भरें
- Loan Application Center में जाएं और शिशु/किशोर/तरुण में से कैटेगरी चुनें
- अब मांगी गई सभी जानकारियां भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें
ऑनलाइन आवेदन के लिए | क्लिक करे |
पीएम मुद्रा योजना बैंक लिस्ट चेक करने के लिए | क्लिक करें |
शिशु लोन के लिए आवेदन फॉर्म | डाउनलोड करें |
किशोर या तरुण के लिए आवेदन फॉर्म | डाउनलोड करें |
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जुड़े अन्य सवाल (FAQs)
क्या महिलाओं को मुद्रा लोन में सब्सिडी मिलती है?
हां, महिलाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में सब्सिडी दी जाती है।
पीएम मुद्रा लोन के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती है?
पीएम मुद्रा लोन के तहत शिशु लोन के लिए कोई Processing Fee नहीं लगती है। किशोर और तरुण कैटेगरी पर भी बैंक मामूली फीस ही लेते हैं। यह पूरी तरह से बैंकों की Guidelines पर निर्भर होता है।
पीएम मुद्रा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसके तहत छोटे व्यवसायों को 50,000 से 20 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसे लोन मिलता है?
कोई भी भारतीय नागरिक, जो अपना काम शुरू करना चाहता है या अपने मौजूदा बिजनेस को बढ़ाना चाहता है, लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
क्या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन के लिए गारंटी देनी पड़ती है?
नहीं, केंद्र सरकार की इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बनने वाला मुद्रा कार्ड क्या है?
मुद्रा कार्ड एक डेबिट कार्ड होता है, जिससे आप अपने Loan Account से जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकते हैं।