Mukhya Mantri Kanya Uthan Yojna 2024: इस कारण से 2 लाख छात्राओं की कन्या उत्थान राशि फंसी… 

RaushanKumar
3 Min Read

Mukhya Mantri Kanya Uthan Yojna 2024: फंड नहीं होने से स्नातक पास करने वाली सूबे की 2 लाख से अधिक छात्राओं की कन्या उत्थान राशि फंस गई है। इन्हें योजना के तहत 50,000 रुपए दिए जाने हैं, लेकिन अब तक राशि खाते में नहीं आई है। 

शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने अप्रैल 2021 के बाद स्नातक पास छात्राओं को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी, इससे पहले स्नातक पास छात्राओं को 25,000 दिए जाते थे।

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

 Teligram Channel  Click Here 
WhatsApp Channel  Click Here 
WhatsApp Group  Click Here 
Facebook Page  Click Here 

 

 

फंड आने पर छात्राओं की खाते में चली जाएगी राशि:

शिक्षा विभाग के पोर्टल पर इन छात्राओं के आवेदन को रेडी फॉर पेमेंट (Ready for Payment) के तौर पर दिखाया जा रहा है, लेकिन जब छात्राएं अपने Registration Number से Status Check कर रही हैं तो उसमें लिखा आ रहा है कि सबजेक्ट टू एवेलेबिलिटी ऑफ फंड (Subject to Availability of Funds) यानी फंड आने पर राशि खाते में चली जाएगी।

 

    Read More स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट-3 एडमिट कार्ड के लिए फोटो के साथ लाए ये डॉक्यूमेंट

 

बीआरएबीयू में 8 हजार से अधिक छात्राओं की राशि रुकी है:

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप ने कहा कि इस बारे में जानकारी लेकर निदेशालय से पत्राचार किया जाएगा। सबसे अधिक LNMU की छात्राओं की कन्या उत्थान राशि लंबित है।

यहां 29 हजार 4 छात्राओं को राशि नहीं मिली है। बीआरएबीयू में 8524 छात्राओं की राशि रुकी है। राशि नहीं मिलने से छात्राएं विश्विद्यालय से लेकर कॉलेज तक के चक्कर काट रही हैं। हर तरफ से उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

 

नये आवेदन के लिए पोर्टल भी नहीं खुला:

आपको बता दें कि नए आवेदन के लिए अभी पोर्टल भी नहीं खुला है। Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University की तरफ से Department Of Educational को पोर्टल खोलने के लिए पत्र भी भेजा गया है।

विभाग से पोर्टल खोलने का पत्र भी आया था। उधर, कॉलेजों से आये एक हजार कन्या उत्थान के आवेदन को BRA Bihar University की तरफ से वापस कर दिया गया है।

MukhyaMantri Kanya Uthan Yojna Status Check (For 25,000)  Click Here
MukhyaMantri Kanya Uthan Yojna Status Check (For 50,000)  Click Here
Scholarship Related Latest Update
 Click Here   Click Here 
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!