EXIM Bank Vacancy 2024 : एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (एक्जिम बैंक) में मैनेजमेंट ट्रेनी (बैंक ऑपरेशंस) के 50 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार eximbankindia.in पर जाकर 18 सितंबर 2024 से एप्लाई कर सकेंगे।
Exim Bank Recruitment 2024 महत्पूर्ण तिथियां
Online Apply Start Date | 18 सितंबर 2024 |
Online Apply Last Date | 07 अक्टूबर 2024 |
Exam Date | परीक्षा अक्टूबर 2024 में प्रस्तावित |
EXIM Bank Vacancy 2024: रिक्त पदों का विवरण
कुल पदों में 22 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। 7 पद एसी, 3 एसटी, 13 ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), 5 EWS व 2 दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
EXIM Bank Vacancy 2024: शैक्षिक योग्यता
CA या फाइनेंस के स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीडीबीएम/एमएमएस ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों में कम से कम 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
इसे भी पढ़े–रेलवे में एनटीपीसी 11,558 पदों पर बंपर भर्ती, यहां करे अप्लाई
Exim Bank Recruitment 2024 आयु सीमा
अधिकतम आयु सीमा 21-28 वर्ष। एससी एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगा।
EXIM Bank Vacancy 2024 आवेदन फीस
जनरल व ओबीसी – 600 रुपये। महिलाएं, एससी, एससी, दिव्यांग व ईडब्ल्यूएस – 100 रुपये
EXIM Bank Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। एग्जाम सब्जेक्टिव टाइप का होगा। प्रोफेशनल नॉलेज चेक की जाएगी।
पेपर ढाई घंटे का होगा जिसमें 100 मार्क्स के प्रश्न आएंगे। इसमें सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
फाइनल मेरिट लिस्ट में 70 फीसदी वेजेट लिखित परीक्षा के मार्क्स को और 30 फीसदी वेटेज इंटरव्यू मार्क्स को दी जाएगी।
EXIM Bank Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया
- EXIM बैंक MT भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें
- नीचे दिए गए EXIM बैंक MT भर्ती 2024 अधिसूचना पीडीएफ से अपनी योग्यता की जांच करें
- नीचे दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट eximbankindia.in पर जाएं
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन पत्र प्रिंट करें
Online Apply | Link Active on 18/09/2024 |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |