BRABU UG 1st Merit List Date 2025-29: स्नातक 1st मेरिट लिस्ट सत्र 2025-29 इसी सप्ताह होगा जारी

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
4 Min Read

 

BRABU UG First Merit Merit List Date 2025-29: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए सीटों की संख्या पर स्थिति स्पष्ट हो गयी है. सोमवार को कुलपति की अनुमति मिलने के बाद UMIS को मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया गया है.

 

इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू एमएड में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखे शेड्यूल

 

इसी सप्ताह जारी होगा स्नातक पहली मेरिट लिस्ट:

आपको बता दें कि स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए इसी सप्ताह में पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. BRABU UG 1st Merit List 2025 के लिए 03 या 04 जुलाई 2025 की तिथि प्रस्तावित की गयी है. इसके बाद एक सप्ताह का समय नामांकन के लिए दिया जाएगा बिहार विश्वविद्यालय का कहना है कि यदि योजना के अनुसार सबकुछ रहा तो 15 जुलाई 2025 से नये सत्र की कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी. 

 

इसे भी पढ़े-कन्या उत्थान BRABU की 85 हजार छात्राओं को मिलेगी, जल्द खुलेगा पोर्टल, साइबर कैफे संचालक माँग रहा 5-5 हजार रुपए

 

सीटों के निर्धारण का यह रहा बार समीकरण

बिहार विश्वविद्यालय से संबद्धता मिली है, वहां बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों में 128 और प्रैक्टिकल वाले विषयों में 64 सीटें निर्धारित की गई है। वहीं दूसरी बार संबद्धता प्राप्त कालेजों में बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों में 164 और प्रैक्टिकल वाले विषयों में 75 सीटें होगी।

अनुदानित कालेज में नन प्रैक्टिकल में 196 और प्रैक्टिकल वाले विषयों में 120 सीटें निर्धारित की गईं। अंगीभूत कालेज के लिए बिना प्रायोगिक वाले विषयों के लिए 256 और प्रायोगिक वाले विषयों में 128 सीटें आवंटित की गईं। एडमिशन कमेटी ने यह कहा है कि रेशनलाइजेशन के बाद जो सीटें निर्धारित की गयी हैं।

 

इसे भी पढ़े-इस दिन जारी होगा वोकेशनल कोर्स प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, 2985 उपस्थित हुए 

 

दो सत्रों में जिन कॉलेजों में अधिक हो नामांकन वे फिर से दे सकते प्रस्ताव :

एडमिशन कमेटी ने यह कहा है कि रेशनलाइजेशन के बाद जो सीटें निर्धारित की गयी हैं. यदि कोई कॉलेज इससे संतुष्ट नहीं है और उसे लगता है कि सीटें बढ़नी चाहिए तो वे पिछले दो सत्र में हुए नामांकन का साक्ष्य लाकर सीट बढ़ाने का प्रस्ताव दे सकते हैं. कमेटी उनपर फिर से विचार कर सकती है. 

यदि पिछले दो सत्रों में संबंधित विषयों में नामांकन की स्थिति अच्छी होगी तो सीट बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है. कई अंगीभूत कॉलेजों के सीट बढ़ाने का प्रस्ताव पिछले दो वर्षों में नामांकन की स्थिति अच्छी नहीं होने पर रोक दिया गया है.

 

कई कॉलेजों में क्षमता से कई गुणा अधिक नामांकन:

सीटों के आवंटन में यह देखा गया कि कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने क्षमता से कई गुणा अधिक नामांकन ले रखा है. कुछ विषयाें में बड़ी संख्या में विद्यार्थी नामांकित हैं. यदि सभी छात्र कॉलेज में आने लगें तो बैठने की जगह कम पड़ जाए. कमेटी की बैठक में इन बिंदुओं पर भी विचार किया गया

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!

Telegram Channel  WhatsApp Channel
WhatsApp Group Facebook Page 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!