BRABU Part-3 Exam 2022-25: आज से स्नातक परीक्षा, एक ही सत्र में Part-1 और 2 पास करने वाले भी शामिल, देखे गाइड लाइन

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

<!doctype html>

 

BRABU UG Part-3 Exam 2022-25: 5 जिलों में 34 केंद्र, आज से स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा; 80 हजार से अधिक छात्र शामिल

मुजफ्फरपुर, 21 अगस्त 2025 | शिक्षा समाचार

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) की स्नातक तृतीय वर्ष (UG Part-3) परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने 5 जिलों में 34 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर में 11 केंद्र शामिल हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारी स्वयं केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और पूरे आयोजन पर कड़ी निगरानी रहेगी।

 

मुख्य बातें एक नज़र में
5 जिलों में 34 केंद्र
• 80,000+ छात्र शामिल
• अधिकारियों का निरीक्षण
• सख्त निगरानी
• पार्ट-1 व पार्ट-2 एक ही सत्र में पास करने वाले भी शामिल

कितने विद्यार्थी शामिल होंगे?

इस बार परीक्षा में 80 हजार से अधिक विद्यार्थी बैठेंगे। परीक्षा सत्र 2022-25 के छात्रों के लिए आयोजित है। पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने हेतु प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बल की तैनाती की व्यवस्था की गई है।

 

 

विशेष प्रावधान: एक ही सत्र में Part-1 & Part-2 पास

BRABU ने उन छात्रों को भी परीक्षा देने की अनुमति दी है जिन्होंने एक ही सत्र में Part-1 और Part-2 उत्तीर्ण कर लिया है। इससे छात्रों का शैक्षणिक सत्र बाधित नहीं होगा और समय की बचत होगी।

 

 

परीक्षा दिवस दिशानिर्देश

  • एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखें।
  • केंद्र पर समय से कम-से-कम 30 मिनट पहले पहुंचें।
  • प्रतिबंधित सामग्रियाँ (इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, नोट्स आदि) न लाएँ।
  • पर्यवेक्षकों/केंद्राधीक्षकों के निर्देशों का पालन करें।

 

इसे भी पढ़े-BRABU TDC Part-3 Centre List Download 2022-25: स्नातक पार्ट-3 का सेंटर लिस्ट जारी, यहां देखे अपना केंद्र

 

त्वरित सारणी

विश्वविद्यालयBRABU, मुजफ्फरपुर
परीक्षाUG Part-3 (सत्र 2022-25)
आरंभ तिथि21 अगस्त 2025
केंद्रों की संख्याकुल 34 (5 जिलों में), मुजफ्फरपुर में 11
अनुमानित अभ्यर्थी80,000+
व्यवस्थाअधिकारियों का निरीक्षण, कड़ी निगरानी, दंडाधिकारी/सुरक्षा बल
विशेष प्रावधानPart-1 एवं Part-2 एक ही सत्र में पास करने वाले भी शामिल

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

BRABU UG Part-3 परीक्षा कब से शुरू है?

परीक्षा 21 अगस्त 2025 से शुरू है।
कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं?

कुल 34 केंद्र 5 जिलों में, जिनमें 11 मुजफ्फरपुर में हैं।
क्या निरीक्षण और निगरानी की व्यवस्था है?

हाँ, विवि के अधिकारी निरीक्षण करेंगे और कड़ी निगरानी रहेगी।
एक ही सत्र में Part-1 और Part-2 पास करने वाले क्या परीक्षा देंगे?

हाँ, ऐसे विद्यार्थी भी Part-3 की परीक्षा देंगे।

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!