BRABU UG First Merit List Date 2025-29: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए आज शुक्रवार यानी 04 जुलाई 2025 को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मुजफ्फरपुर सहित 6 जिलों के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में इसके आधार पर नामांकन होगा।
इसे भी पढ़े-बिहार बोर्ड 11वी एडमिशन के लिए फिर खुला ऑनलाइन आवेदन पोर्टल, ये रहा लास्ट डेट
12 जुलाई तक होगा स्नातक 1st मेरिट लिस्ट का एडमिशन
आपको बता दें कि स्नातक सत्र 2025-29 पहली मेरिट लिस्ट से नामांकन के लिए 04 जुलाई 2025 से 12 जुलाई 2025 तक का समय दिया गया। इसके बाद कॉलेज नामांकन की रिपोर्ट अपडेट करेंगे, तो शेष अभ्यर्थियों के लिए BRABU UG 2nd Merit List 2025 जारी होगी। Arts, Science और Commerce संकाय में कुल 1.56 लाख सीटों पर नामांकन होना है। इसके लिए 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इसे भी पढ़े-बड़ी गड़बड़ी! पीजी थर्ड सेमेस्टर 100 मार्क्स की परीक्षा में मिले 257 अंक
निर्धारित शुल्क लेना होगा, अधिक लेने पर कार्रवाई
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को निर्देश जारी किया गया है कि राजभवन से स्नातक के लिए निर्धारित शुल्क ही लें। इससे अधिक शुल्क लेने की शिकायत पर संबंधित कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई होगी।
पिछले सत्रों में कई कॉलेजों से मनमानी शुल्क लेने की शिकायत मिली थी। इसको लेकर पिछले दिनों हुई नामांकन समिति की बैठक में भी चर्चा हुई। साथ ही सभी कॉलेजों में एक समान फीस लागू करने का निर्णय लिया गया।
BRABU UG First Merit List Download 2025-29: Click Here*. (आज दोपहर 12 बजे के बाद लिंक ऐक्टिव होगी)
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|