मुजफ्फरपुर, 14 अगस्त 2025: BRABU TDC Part-3 Exam Date 2022-25: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) की स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट थर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। स्नातक पार्ट 2 स्पेशल परीक्षा 2025 में शामिल अभ्यर्थी रिजल्ट क्लियर होने के बाद ही पार्ट-3 थर्ड की परीक्षा दे सकेंगे।
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|
स्नातक पार्ट-3 परीक्षा में शामिल होने के लिए पार्ट वन व टू रिजल्ट चाहिए क्लियर:
आपको बता दें कि स्नातक पार्ट टू स्पेशल परीक्षा में जो फेल होंगे उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। वहीं, जिन छात्र-छात्राओं का पार्ट वन व टू रिजल्ट किन्हीं कारणों से अब तक पेंडिंग है, उन्हें भी पार्ट थर्ड की परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। रेगुलेशन के अनुसार जो विद्यार्थी फाइनल परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे उन्हें ही परीक्षा देने की अनुमति होगी।
इसे भी पढ़े- बिहार जीविका भर्ती परीक्षा का Syllabus और परीक्षा पैटर्न करे डाउनलोड
21 अगस्त से स्नातक सत्र 2022-25 के पार्ट थर्ड की परीक्षा:
स्नातक सत्र 2022-25 के पार्ट थर्ड की परीक्षा 21 अगस्त 2025 से होनी है। इसमें करीब 90 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है।
पहले 9 अगस्त 2025 को एडमिट कार्ड जारी करने की बात कही गई थी, लेकिन कई कॉलेजों से परीक्षा शुल्क जमा नहीं होने के कारण विलंब हुआ। 9 जुलाई तक ही परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया था।
बिहार विश्विद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम कुमार ने बताया:
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से इसको लेकर कई बार रिमाइंडर भेजा गया, जिसके बाद सभी कॉलेजों से परीक्षार्थियों की सूची और परीक्षा शुल्क जमा करने का विवरण उपलब्ध हो सका। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम कुमार ने बताया कि परीक्षा फॉर्म की स्क्रूटनी चल रही है 2-3 दिन में एडमिट कार्ड तैयार कर कॉलेजों को भेज दिया जाएगा। इससे पहले स्नातक पार्ट 2 स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा। रिजल्ट तैयार कर लिया गया है।