BRABU TDC Part-3 Admit Card Date 2022-25: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में स्नातक सत्र 2022-25 के पार्ट-3 की परीक्षा 17 जुलाई 2025से होगी।
इसे भी पढ़े-BRABU TDC Part-3 Exam Schedule 2022-25: स्नातक पार्ट-3 सत्र 2022-25 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखे डेट
परिक्षा से 3 से 5 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड:
बिहार विश्विद्यालय के कुलपति की अनुमति के बाद परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया। परीक्षा विभाग की ओर से केंद्र निर्धारण सहित अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वही BRABU TDC Part-3 Admit Card 2025 अगले सप्ताह जारी होगी यानी परीक्षा से 3,4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा यह तीन वर्षीय स्नातक कोर्स की अंतिम परीक्षा होगी। इसके बाद छात्रों को एक मौका स्पेशल परीक्षा के रूप में दिया जाएगा।
28 जुलाई तक स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा:
स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा 2025 की शुरुआत जीएस के पेपर से हो रही है। परीक्षा 28 जुलाई तक चलेगी। सभी विषयों को 4 ग्रुप में बांटकर शेड्यूल तैयार किया गया है। ग्रुप ए में भौतिकी, होम साइंस, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी व संगीत, ग्रुप बी में जूलॉजी, मनोविज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अंग्रेजी व दर्शनशास्त्र, ग्रुप सी में इतिहास, रसायनशास्त्र, संस्कृत, बांग्ला, पर्शियन, भोजपुरी, एलएसडब्ल्यू, पीके एंड जेव एआइएच एंड सी और ग्रुप डी में कॉमर्स, बॉटनी, गणित, राजनीति विज्ञान, मैथिली, उर्दू शामिल है।
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|