BRABU PG Copy Retotaling Meeting 2025:, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में पीजी की परीक्षा में एक और दो नंबर से फेल छात्रों की कॉपियों की रीटोटलिंग कराने के लिए जल्द विवि प्रशासन बैठक करेगा।
इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान (BRABU Controller of Examinations, Dr. Suba Lal Paswan) ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा बोर्ड से रीटोटलिंग कमेटी के लिए प्रस्ताव पास हो चुका है। जल्द ही इसकी बैठक कराई जाएगी
बीयूएमएस सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी, ये रहा लास्ट डेट
बिहार पॉलीटेक्निक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां करे अप्लाई
स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 रिजल्ट को लेकर ये बड़ी अपडेट..
बिहार में ब्लॉक लेवल पर निकली 650+ पदों पर नयी भर्ती, जाने डिटेल्स
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Teligram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Twitter Page | click Here |
50 से अधिक छात्रों ने रीटोटलिंग के लिए दिया था आवेदन :
बता दे कि दो से तीन दिन में परीक्षा बोर्ड की भी बैठक होगी। परीक्षा बोर्ड के लिए एजेंडा तैयार किया जा रहा है। बीआरएबीयू के पीजी 2022-24, सत्र 2021-23 में 50 से अधिक छात्रों ने Retotaling का आवेदन दिया है। सबसे अधिक छात्र Physics Subject में शामिल हैं।
परीक्षा में खराब रिजल्ट आने के बाद इन छात्रों ने काफी हंगामा किया था। इसके बाद विवि प्रशासन ने इन छात्रों की कॉपियों की रीटोटलिंग कराने के लिए एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी के गठन हुए कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन बैठक नहीं हुई है।