BRABU PHD Admission New Police 2024: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU): CBCS के साथ 4 वर्षीय स्नातक कोर्स करने के बाद छात्र सीधे पीएचडी के लिए आवेदन कर सकेंगे। अब तक 3 साल ग्रेजुएशन और 2 साल पीजी यानी 5 साल की पढ़ाई के बाद पीएचडी में एडमिशन होता है।
लेकिन, 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में 8 सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद यह सुविधा मिल सकेगी। इससे छात्रों के एक साल की बचत होगी। हालांकि, इसके लिए स्नातक में कम से कम 75% अंक लाना जरूरी होगा।
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Teligram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Twitter Page | Click Here |
पीजी स्तर पर पीएचडी के लिए आवेदन के लिए 55% न्यूनतम अंक निर्धारित:
पीजी स्तर पर पीएचडी के लिए आवेदन के लिए 55% न्यूनतम अंक निर्धारित है। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में पिछले सत्र से ही 4 वर्षीय स्नातक कोर्स लागू है। यह सत्र 2027 में पूरा होगा।
वहीं, विश्वविद्यालय में PhD Policy 2024 भी लागू कर दी गई है। इसमें पीएचडी में एडमिशन के लिए योग्यता के तौर पर 4 वर्षीय स्नातक कोर्स को भी शामिल किया गया है। खास बात यह है कि कुल खाली सीट का 50% विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षा से भरा जाएगा। इसमें पैट के साथ ही एग्जम्प्टेड कोटे के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे।
वाहीं, 50 फीसदी सीट पर UG NET, UGC CSIR Net, GATE व Seed सहित अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के स्कोर के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा। सभी विभागों में आरक्षण रोस्टर के अनुसार सीटों का बंटवारा होगा। किसी विभाग में प्रभाग में सीट के अनुसार अभ्यर्थी नहीं मिलेंगे, तब पैट से भरा जाएगा।
इसे भी पढ़े–बिहार डीएलएड प्राइवेट कॉलेज का दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, यहां से करे डाउनलोड
पीएचडी के लिए लगेगी 15 हजार रुपए फीस:
पीएचडी के लिए सेलेक्शन होने के बाद कुल 15,000/- रुपए फीस लगेगी। इसमें फाइनल सेलेक्शन के बाद एडमिशन फीस 2000/- रुपए व रजिस्ट्रेशन फीस 4000/- रुपए है। वहीं, प्लेगरिज्म टेस्ट के लिए 1000/- रुपए, थिसिस सबमिशन फीस 8000/- रुपए देने होंगे।
वहीं निर्धारित अवधि से थिसिस सबमिट करने में विलंब होने पर 2000/- रुपए वार्षिक देने होंगे, जबकि डिग्री के लिए 400/- रुपए फीस लगेगी। आवेदन के लिए General Category के अभ्यर्थियों को 3000/- रुपए और OBC, SC-ST, EBC, EWS व महिलाओं को 2000/- रुपए लगेंगे।
पेंट 2023 से ही प्रभावी हो जाएंगे सभी नियम, इसी साल होनी है प्रवेश परीक्षा:
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी पॉलिसी 2024 के सभी नियम पैट 2023 से ही प्रभावी हो जाएंगे। कुलसचिव की ओर से सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। विश्वविद्यालय में अभी पैट 2023 की प्रक्रिया आवेदन के बाद से ही पेंडिंग है।
हालांकि पैट 2022 की फाइनल लिस्ट जारी करने के बाद इसमें आवेदन के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोलने की बात कही गई है। Course Work व Guide Allotment के बाद क्लीयर हो जाएगा कि कितनी सीटें बची हैं। उसके 50 फीसदी के लिए पैट 2023 का आयोजन किया जाएगा।
BRABU P.h.D Admission New Police 2024: Download Here