BRABU Help Desk Update: BRABU में इसी दिन हेल्प डेस्क की शुरुआत, जाने छात्रों को इस से क्या मिलेगी सुविधा?   

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

BRABU Help Desk Update: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) की ओर से छात्र हित में Help Desk और Single Window Counter की सुविधा शीघ्र शुरू की जायेगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. BRABU Examination Department से अनुभवी कर्मियों की यहां तैनाती की जायेगी.

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Telegram Channel  Click Here 
WhatsApp Channel Click Here 
WhatsApp Group Click Here 
Facebook Page Click Here

 

 

16 सितंबर से सुविधा बहाल करने को लेकर तैयारी:

आपको बता दें कि इसको लेकर कर्मचारियों का नाम विभाग से मांगा गया है. 16 सितंबर 2024 से यह सुविधा बहाल करने को लेकर तैयारी चल रही है. BRA Bihar University की ओर से एक BRABU Helpline Numbers जारी किया जायेगा.

इसपर कार्यालय अवधि में छात्र-छात्राएं बिहार विश्वविद्यालय से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. वहीं किया जायेगा. इसपर कार्यालय अवधि में छात्र-छात्राएं BRABU से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

 

इसे भी पढ़े-बिहार में मैट्रिक पास लोगों के लिए नौकरी की भरमार, यहां कल लगेगा जॉब कैम्प

 

सिंगल विंडो काउंटर की भी व्यवस्था मिलेगी, स्टूडेंट्स ले सकेंगे फॉलोअप रिपोर्ट:

वहीं विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार के पास ही Single Window Counter की भी शुरुआत की जाएगी. यहां से विद्यार्थी संबंधित विभागों की जानकारी से लेकर अपना आवेदन भी जमा करा सकेंगे. कंप्यूटर के माध्यम से उनके आवेदन की इंट्री की जाएगी. इसकी पावती से स्टूडेंट्स अपने आवेदन की स्थिति भी जान सकेंगे. 

बता दें कि यह स्टूडेंट्स की बहुप्रतीक्षित मांग थी. कई वर्षों से छात्र छात्राएं BRABU Helpline Numbers जारी करने, BRABU Help Desk और BRABU Single Window Counter की शुरुआत करने की मांग कर रहे थे. इसके बाद Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University ने शुरुआत करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया है.

 

आधिकारिक जानकारी नहीं मिलने पर फर्जी चैनल्स के बन रहे शिकार:

आधिकारिक जानकारी नहीं मिलने पर फर्जी चैनल्स के बन रहे शिकार BRA Bihar University की ओर से आधिकारिक रूप से सूचनाएं छात्रों को नहीं मिल पा रही हैं. इस कारण Social Media पर दर्जनों की संख्या में BRABU Fake Channel शुरू किये गये हैं. उसपर दावा किया जा रहा है कि यह BRABU Official Channel है. 

साथ ही उसपर BRA Bihar University के गोपनीय से लेकर आम पत्रों को शेयर भी किया जा रहा है. परीक्षा कार्यक्रम से जुड़े कई फर्जी पत्र भी इसपर शेयर किये गये. इस कारण दर्जनों विद्यार्थियों की परीक्षा भी छूट गयी. BRA Bihar University ने इसपर भी संज्ञान लिया है.

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!