BRABU MLIS Admission Update: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में “एमलिस” (MLIS) “मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस” (Master of Library and Information Science) की पढ़ाई शुरू होनी चाहिए। इसकी पढ़ाई नहीं होने से छात्रों का पलायन होता है।
इसे भी पढ़े-स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ी, चेक करे लास्ट डेट
मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई बीआरएबीयू में शुरू करने की मांग:
जिला अध्यक्ष छात्र नेता राजा बाबू ने विश्वविद्यालय में मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई शुरू करने की मांग की। राजा बाबू ने कहा कि बिलिश करने के बाद सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राए मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस करने के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता है। मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई विश्वविद्यालय में शुरू हो जाने के बाद छात्र-छात्राओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। (MLIS कोर्स माँग न्यूज पेपर की कटिंग अपडेट यहाँ देखे क्लिक करे)
इसे भी पढ़े-बिहार बीएड काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन, जाने पूरी डिटेल्स
बिहार छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष तैय्यब खान ने कहा:
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय केंद्रीय पुस्तकालय में BLIS, या बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस के साथ ही “मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस” की भी पढ़ाई की व्यवस्था हो। यहां बीलिस के छात्रों के पढ़ने के लिए अलग व्यवस्था की जानी चाहिए। इससे दोनों कोर्स के विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुविधा होगी।
इसे भी पढ़े-विलंब शुल्क के साथ स्नातक पार्ट-3 सत्र 2022-25 परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा ,देखे लास्ट डेट
कुलपति ने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखने का दिया आश्वासन:
बिहार विश्विद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय (BRABU Vice-Chancellor Prof. Dinesh Chandra Rai) ने अगले बोर्ड की बैठक में “एमलिस” (MLIS) “मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस” (Master of Library and Information Science) की पढ़ाई शुरू करवाने का प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया। (MLIS Course News Paper Cutting Update Click Here)
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|