BRABU B.Ed Second Year Exam Program 2023-25: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में बीएड सेकंड वर्ष सत्र 2023-25 की परीक्षा प्रोग्राम आज यानी 04 अप्रैल 2025 को BRABU Muzaffarpur के परीक्षा नियंत्रक ने जारी कर दिया है (BRABU B.Ed 2nd Year Exam Program 2023-25)
इसे भी पढ़े-
- बीएड सत्र 2024-26 के फर्स्ट ईयर का परीक्षा शेड्यूल जारी
- कॉलेज से ही मिलेगा डिग्री सर्टिफिकेट, यूनिवर्सिटी से नहीं मिलेगा, BRABU ने जारी किया नोटिस
- उम्मीद से कम आया 10वीं रिजल्ट, अपनी कॉपी करायें री-चेक, स्क्रूटिनी के लिए अप्लाई शुरु
- बिहार दो वर्षीय बीएड सत्र 2025-27 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन, इस लिंक से करे अप्लाई
- पीजी सत्र 2023-25 थर्ड सेमेस्ट परीक्षा फॉर्म इस तिथि तक भरा जाएगा
बीएड सेकंड वर्ष का परीक्षा 21 अप्रैल से 08 मई के बीच:
आपको बता दें बिहार विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान (BRABU Examination Controller Dr. Subalal Paswan) बताया कि बीएड सत्र 2023-25 सेकंड वर्ष की परीक्षा 21 अप्रैल 2025 से 08 मई 2025 तक निर्धारित परीक्षा सेंटर पर आयोजित होगी (BRABU B.Ed 2nd Year Exam Schedule 2023-25)
BRABU Programme for B.Ed. Second Year Examination Session 2023-25
परीक्षा की तिथि | परीक्षा की सब्जेक्ट |
21.04.2025 | Course 7b (Pedagogy of a School Subject Part-II) |
22.04.2025 | Course 8 (Knowledge and Curriculum) |
24.04.2025 | Course 9 (Assessment of Learning) |
02.05.2025 | Course 10 (Creating for Learning) |
03.05.2025 | Course 11 (Optional Course) |
07.05.2025 | Course EPC 4 (Understanding the Self) |
08.05.2025 | School Internship |
बीएड सेकंड वर्ष की परीक्षा एक पाली में होगी
आपको बता दे बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University – BRABU) के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार बीएड सेकंड वर्ष की परीक्षा एक पाली में होगी जो दोपहर 02:00 PM से शाम 05:00 PM बजे तक होगी
कॉलेज में भेजा जाएगा एडमिट कार्ड:
आपको बता दे कि BRABU B.Ed 2nd Year Exam Admit Card 2025 कॉलेजों को ऑनलाइन भेजा जाएगा। कॉलेज इसे डाउनलोड कर प्राचार्य से Signature और मोहर करवाने के बाद परीक्षार्थियों के बीच वितरित करेंगे।
BRABU B.Ed 2nd Year Exam Schedule PDF Download 2025: Click Here
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | click Here |
Facebook Page | Click Here |
Twitter Page | Click Here |