BSEB 10th Result Scrutiny 2025: उम्मीद से कम आया 10वीं रिजल्ट, अपनी कॉपी करायें री-चेक, स्क्रूटिनी के लिए अप्लाई शुरु

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
4 Min Read

 

Bihar Board 10th Result Scrutiny Online Apply 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 10वीं कक्षा के रिजल्ट 29 मार्च 2025 को जारी कर दिए गए हैं. सभी छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो स्क्रूटनी (पुनर्मूल्यांकन परिणाम सुधारने का अवसर दिया गया है 

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Teligram Channel  Click Here 
WhatsApp Channel Click Here 
WhatsApp Group click Here 
Facebook Page click Here 

 

 

BSEB 10th Scrutiny 2025: 12 अप्रैल तक होगा स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जो छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वे 4 अप्रैल, 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच की जाती है, और यदि किसी प्रश्न का मूल्यांकन गलत हुआ हो, तो उसमें सुधार किया जाता है। 

 

इसे भी पढ़ेबिहार दो वर्षीय बीएड सत्र 2025-27 में एडमिशन के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन, इस तिथि को प्रवेश परीक्षा

 

BSEB 10th Result Scrutiny 2025: कम नंबर आने पर क्या विकल्प

यदि किसी छात्र के अंक अपेक्षा से कम आए हैं, तो वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है। इस प्रक्रिया में उत्तर पुस्तिका का दोबारा मूल्यांकन किया जाता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, छात्रों को एक आवेदन पत्र भरना होगा और निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर अपेक्षित शुल्क का भुगतान करना होगा।

 

BSEB Matric Result Scrutiny 2025: क्या होती है स्क्रूटनी?

अंकों की पुनः जांच: परीक्षक यह सत्यापित करता है कि क्या सभी उत्तरों का सही मूल्यांकन किया गया है और कुल अंकों में कोई गलती तो नहीं है।

अचिह्नित उत्तर: यदि कोई वैध उत्तर अचिह्नित छोड़ दिया गया है, तो उसका मूल्यांकन किया जाता है, तथा तदनुसार अंक प्रदान किए जाते हैं।

उत्तरों को दोबारा नहीं लिखा जा सकता: पुनर्मूल्यांकन के दौरान छात्र अपने उत्तरों को दोबारा नहीं लिख सकते या कुछ भी नया नहीं जोड़ सकते। केवल मौजूदा उत्तरों की ही समीक्षा की जाती है।

अंकों में संभावित परिवर्तन: पुनर्मूल्यांकन के बाद अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या समान रह सकते हैं।

 

 

BSEB 10th Scrutiny 2025: स्क्रूटनी के लिए कितने लगेगा शुल्क

स्कू्टनी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 120 रु प्रति कॉपी देना होगा.उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर मौजूद लिंक क्लिक करना होगा. परीक्षार्थी अपना रोल कोड, और रौल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरते हुए रजिस्टर करेंगे. 

 

       इसे भी पढ़े-इस दिन खुलेगा स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए आवेदन पोर्टल, देखे डॉक्युमेंट्स, शुल्क एवं नए नियम 

 

बिहार 10वीं स्क्रूटनी के लिए आवेदन कैसे करे? 

  • सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: biharboardonline.bihar.gov.in​
  • होमपेज पर ‘स्क्रूटनी के लिए आवेदन करें ( मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025)’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल कोड, रोल नंबर और कैप्चा कोड सेव करके लॉगिन करें
  • आवश्यक विवरण भरें और शुल्क का भुगतान करें
Bihar Board 10th Result Scrutiny Online Apply 2025 Click Here 
BBSEB 10th Result 2025  Click Here 
BSEB 12th Result 2025   Click Here 
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!