BRABU Graduation 2nd Semester Result 2024-28: बीआरएबीयू ग्रेजुएशन 2nd सेमेस्टर का रिजल्ट इस दिन घोषित होगा, लगभग तैयार

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

BRABU Graduation 2nd Semester Result 2024-28 Soon for 1.43 Lakh Students: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024–28 के तहत आयोजित सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम अगले दो दिनों में जारी किया जाएगा विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से रिजल्ट को लेकर अंतिम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

 

📢 बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम एवं सोशल मीडिया को ज्वाइन करें
📲 Telegram Channel📲 WhatsApp Channel
👥 WhatsApp Group

 

 

 

अगले दो दिनों में जारी किया जाएगा स्नातक सेकेंड सेमेस्टर रिजल्ट:

बिहार विश्विद्यालय स्नातक सत्र 2024-28 सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम अगले 2 दिनों में जारी किया जाएगा विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से रिजल्ट को लेकर अंतिम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, परिणाम लगभग तैयार हो चुका है और फिलहाल अंकों का मिलान एवं तकनीकी सत्यापन किया जा रहा है। सभी प्रक्रिया पूरी होते ही रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दिया जाएगा।

 

 

इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू LLB व BA-LLB दूसरी मेरिट लिस्ट 2025 घोषित, यहाँ देखे लिस्ट

 

1.43 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा:

सत्र 2024–28 के अंतर्गत स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में करीब 1 लाख 43 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। यह परीक्षा अक्टूबर 2024 में ही संपन्न हो गई थी। पिछले करीब चार महीनों से विद्यार्थी अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

 

 

जीरो पेंडिंग के लक्ष्य पर रिजल्ट जारी करेगा विश्वविद्यालय:

परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम कुमार ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय की योजना है कि जीरो पेंडिंग के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया जाए। उन्होंने बताया कि परिणाम में किसी भी तरह की त्रुटि न हो, इसके लिए सभी उत्तर पुस्तिकाओं और अंकों का गहन मिलान कराया जा रहा है।

 

15 फरवरी तक कॉलेजों को भेजे जाएंगे अंकपत्र:

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, रिजल्ट जारी होने के बाद 15 फरवरी तक सभी संबंधित कॉलेजों को अंकपत्र भेज दिए जाएंगे। इससे छात्रों को अगले सेमेस्टर की प्रक्रिया में समय पर लाभ मिलेगा और नामांकन से जुड़ी परेशानियां नहीं होंगी।

 

मार्च में हो सकती है थर्ड सेमेस्टर परीक्षा:

विश्वविद्यालय स्तर से यह भी बताया गया है कि
मार्च माह में स्नातक सत्र 2024-28 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जा सकती है। फरवरी में पहले इंटर और उसके बाद मैट्रिक की परीक्षाएं होने के कारण, विश्वविद्यालय स्तर पर फिलहाल कोई बड़ी परीक्षा प्रस्तावित नहीं है। परीक्षा आयोजन के लिए कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

 

 

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!