CTET Exam City Slip Out 2026: अभी देखें अपना Exam City

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
7 Min Read

 

CTET February 2026 Examination City: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2026 में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आ चुकी है। CTET Exam City Slip आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अब अभ्यर्थी यह जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में निर्धारित किया गया है।हालांकि, Exam City Slip में केवल शहर की जानकारी दी जाती है, न कि पूरा परीक्षा केंद्र का पता। पूरा विवरण Admit Card जारी होने के बाद मिलेगा।

 

To Get Latest Updates
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 

Arattai Channel Join

 

 

CTET Exam City Slip क्या होती है?

CTET Exam City Slip एक प्रकार की पूर्व सूचना (Advance Information) होती है, जिसमें उम्मीदवारों को यह बताया जाता है कि उनकी परीक्षा किस शहर (City) में आयोजित की जाएगी। इससे छात्र पहले से अपनी यात्रा और ठहरने की योजना बना सकते हैं।

 CTET फरवरी 2026 — महत्वपूर्ण तिथियाँ

प्रक्रियातिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू27 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि18 दिसंबर 2025 (11:59 PM)
फीस जमा करने की अंतिम तिथि18 दिसंबर 2025 (11:59 PM)
परीक्षा सिटी 17 जनवरी 2026
परीक्षा की तिथि08 फरवरी 2026 (रविवार)
पेपर II (सुबह)09:30 AM – 12:00 PM
पेपर I (शाम)02:30 PM – 05:00 PM

Exam City Slip में कौन-कौन सी जानकारी होती है?

CTET Exam City Slip में निम्न जानकारियाँ होती हैं:

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर / एप्लीकेशन नंबर
  • परीक्षा का नाम (CTET)
  • परीक्षा की तारीख
  • परीक्षा का शहर (Exam City)
  • परीक्षा की शिफ्ट (यदि लागू हो)

 

CTET Admit Card कब जारी होगा?

Exam City Slip जारी होने के बाद, CTET Admit Card कुछ दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा। Admit Card में उम्मीदवार को यह जानकारी मिलेगी:

  • पूरा परीक्षा केंद्र का पता
  • रिपोर्टिंग टाइम
  • परीक्षा का समय
  • जरूरी निर्देश (Important Instructions)

 

 

CTET उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

  • Exam City Slip ध्यान से चेक करें
  • यात्रा की तैयारी पहले से करें
  • Admit Card जारी होने का इंतजार करें
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट (ID Proof, Admit Card) तैयार रखें
  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें

 

 

परीक्षा का उद्देश्य (Purpose of CTET)

 

CTET का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश भर के विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्त होने वाले उम्मीदवार उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण मानकों को पूरा करें। यह पात्रता परीक्षा उन उम्मीदवारों की पहचान करती है जो:

  • बाल मनोविज्ञान एवं शिक्षाशास्त्र समझते हैं
  • कक्षा प्रबंधन, शिक्षण विधि व विषय ज्ञान रखते हैं
  • प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के स्तर को समझते हैं

CTET में सफल होना नियुक्ति का अधिकार नहीं देता, बल्कि योग्यता का प्रमाणपत्र प्रदान करता है।

कौन-कौन CTET दे सकता है? (Eligibility Criteria)

 

CTET दो स्तरों के लिए आयोजित होती है:

 

1. Paper I (कक्षा 1–5 शिक्षक बनने के लिए)

इसमें आवेदन करने के लिए सामान्यतः निम्न योग्यता आवश्यक है:

 

  • 12वीं पास + 2-वर्ष का D.El.Ed
  • या 12वीं + 4-वर्ष का B.El.Ed
  • या 12वीं + D.Ed (Special Education)
  • या Graduation + 2-वर्ष D.El.Ed

 

 

 

2. Paper II (कक्षा 6–8 शिक्षक बनने के लिए)

 

  • स्नातक + 2-वर्ष का D.El.Ed
  • या स्नातक + B.Ed
  • या 12वीं + 4-वर्ष का B.El.Ed
  • या 12वीं + B.A./B.Sc. Ed
  • या 12वीं + B.A.Ed / B.Sc.Ed

उम्मीदवार दोनों पेपर दे सकता है यदि वह दोनों स्तरों के लिए पात्र है।

 

 

 

परीक्षा पैटर्न (Test Structure)

 

परीक्षा MCQ आधारित होगी। हर प्रश्न 1 अंक का होगा। कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

 

▶ Paper I Structure (कक्षा I–V)

 

विषयप्रश्नअंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र3030
भाषा I3030
भाषा II3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150

▶ Paper II Structure (कक्षा VI–VIII)

 

विषयप्रश्नअंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र3030
भाषा I3030
भाषा II3030
गणित + विज्ञान या सामाजिक अध्ययन/विज्ञान6060
कुल150150

उम्मीदवार को विषय चयन उसी अनुसार करना होता है, जिस विषय में वह शिक्षक बनना चाहता है।

 भाषा माध्यम

 

प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में द्विभाषिक होगा। भाषा I और भाषा II में हिन्दी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, उर्दू आदि विकल्प मिलते हैं।

CTET की मान्यता अवधि

 

पहले CTET प्रमाणपत्र 7 वर्षों के लिए मान्य होता था। अब प्रमाणपत्र आजीवन (LIFETIME VALID) है। उम्मीदवार जितनी बार चाहे परीक्षा पुनः दे सकता है — अंक सुधारने के लिए।

परीक्षा क्या है-CTET का महत्व

  • CTET — Right to Education Act (RTE) अधीन आता है; इसे पास करना पहले-कक्षा से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए अनिवार्य है।
  • परीक्षा दो पेपर्स की होती है:
    • Paper I — प्राथमिक (कक्षा I से V) के लिए।
    • Paper II — कक्षा VI से VIII तक के स्कूलों के लिए।
  • परीक्षा MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) आधार पर होगी — कुल 150 प्रश्न, 150 अंक।
  • पासिंग मार्क्स: 60% अंक (आरक्षित श्रेणी के लिए छूट लागू हो सकती है)।
  • CTET पास होना भर्ती (नियुक्ति) का अधिकार नहीं देता — यह केवल पात्रता (eligibility) है; नियुक्ति संबंधित स्कूल अथवा संस्था करेगा।
  1. किसी भी ब्राउज़र में ये वेबसाइट खोलें: https://ctet.nic.in
  2. होमपेज पर आपको “Apply Online – CTET February 2026” का लिंक दिखेगा।
  3. उस पर क्लिक करें।

CTET Exam City कैसे चेक करें?

  • उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी Exam City Slip डाउनलोड कर सकते हैं:
  • CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • “CTET Exam City Intimation Slip” लिंक पर क्लिक करें
  • अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करें
  • Login करते ही आपकी Exam City Slip स्क्रीन पर दिखेगी
  • PDF डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें

 

CTET February 2026 Exam City Click Here
CTET February 2026 Admit Card  Available Soon 
CTET February 2026 Bulleting Download
Official Website Click Here 
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!