Bihar D.El.Ed 3rd Merit List Out 2024: बिहार डीएलएड नामांकन के लिए तीसरी मेरिट जारी, ऐसे करे डाउनलोड 

RaushanKumar
3 Min Read

 

BSEB D.El.Ed 3rd Merit List Date 2024-26: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानी BSEB द्वारा दो वर्षीय डीएलएड सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 13 August 2024 को BSEB के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा (D.El.Ed 3rd Merit List 2024) 

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Telegram Channel: Join Here 

BRABU Whtasapp Group: Join Here

Facebook Page: Like |Follow

BRABU WhatsApp Channel: Subscribe🌟

 

 

Bihar D.El.Ed 3rd Merit List 2024: 13 अगस्त को आएगी तीसरी मेरिट लिस्ट:

उम्मीदवारों से प्राप्त हुए आवेदन में दिए गए विवरणों के आधार पर बिहार बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स को स्कोर, रैंक, और कटेगरी के अनुसार कॉलेज व सीट का आवंटन करेगा। इसके बाद बिहार डीएलएड एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट 13 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी। (Bihar D.El.Ed 3rd Merit List 2024) 

 

इसे भी पढ़े-स्नातक सत्र 2024-28 में ऑनलाइन आवेदन व स्पॉट एडमिशन आवेदन शुरू, यहां करे अप्लाई 

 

20 अगस्त तक तीसरी मेरिट लिस्ट का एडमिशन:

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आधार पर D.El.Ed Third Merit List 2024 में शामिल अभ्यर्थियों का नामांकन 14 August 2024 से 20 August 2024 तक आवंटित संस्थानों में कराना होगा 

 

Required Documents For Documents Verification Of Bihar Deled Counselling 2024

  • Downloaded and Printed Intimation Letter,
  • Print Out of Common Application Form  ( CAF ),
  • 10वीं कक्षा  / मैट्रिक परीक्षा का अंक पत्र, 
  • उत्तीर्णता प्रमाण पत्र ( क्वालिफाईंग सर्टिफिकेट ),
  • विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ( स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ),
  • 12वीं कक्षा / इंटर  का अंक पत्र,
  • प्रमाण पत्र,
  • महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ( स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ),
  • प्रवजन प्रमाण पत्र ( माईग्रेशन सर्टिफिकेट ),
  • आचरण प्रमाण पत्र ( कैरेक्टर सर्टिफिकेट ),
  • जाति प्रमाण पत्र व
  • अन्त प्रमाण पत्र जो कि, आवंटित महाविद्यालय द्धार मांगी जाये तथा उन प्रमाण पत्रो की  स्व-अभिप्रमाणित 2- 2 प्रतिलिपि व पासपोर्ट साइज के 5 रंगीन फोटोग्राफ आदि।

 

 

Bihar DELED Admission 3rd Merit List 2024: कैसे तीसरी मेरिट लिस्ट डाउनलोड

  • बिहार बोर्ड डीएलए तीसरी मेरिट उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल, dledsecondary.biharboardonline.com पर कर सकते हैं। 
  • इसके लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर अपनी यूजर आइडी और ओटीपी या पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।
  •  लॉग-इन के बाद उम्मीदवार तीसरी मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
 Bihar D.El.Ed 3rd Merit List Download 2024  Click Here 
Bihar D.El.Ed 3rd Merit List Notice 2024  Click Here 
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!