Bihar STET Result 2024: बिहार बोर्ड ने एसटीईटी रिजल्ट bsebstet.com पर जारी कर दिया गया है। बिहार एसटीईटी रिजल्ट www.bsebstet2024.com पर जाकर चेक किया जा सकता है। एसटीईटी में कुल 423822 बैठे थे जिसमें 297747 अभ्यर्थी पास हुए। दोनों पेपरों के 45 विषयों में कुल 70.25 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए।
एसटीईटी पेपर-1 में 2619111 परीक्षार्थी बैठे जिसमें 194697 पास हुए। पेपर-1 में 73.77 फीसदी पास हुए। पेपर 1 में 16 विषयों की परीक्षा हुई थी। वहीं पेपर-2 में 159911 परीक्षार्थी बैठे थे जिसमें 10350 पास हुए।
पेपर 2 का पास प्रतिशत 64.44 फीसदी रहा। पेपर 2 की परीक्षा 29 विषयों के लिए हुई थी। पेपर-1 कक्षा 9 और 10 के लिए लिया गया था जबकि पेपर-1 कक्षा 11 और 12 के लिए लिया गया था।
इसे भी पढ़े-12वीं पास युवाओं के लिए 21 नवंबर को यहां लगेगा जॉब कैम्प, निजी कंपनियों के कुल 1500 पदों पर होगी भर्ती
परिणाम की घोषणा बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन से की। नतीजों के ऐलान के समय बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। सिर्फ पास और फेल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सफल अभ्यर्थी बीपीएससी टीआरई 4.0 में हिस्सा लेने के पात्र होंगे।
बिहार बोर्ड एसटीईटी 2024 परीक्षा में कुल 5 लाख 96 हजार 931 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। पेपर-1 के विभिन्न विषयों की परीक्षा में 3 लाख 59 हजार 489 तो सेकेंड पेपर की परीक्षा दो लाख 37 हजार 442 अभ्यर्थियों का आवेदन था।
दोनों पेपरों की आंसर-की जुलाई में जारी की गई थी। ऐसे में करीब 5 लाख उम्मीदवारों को कई महीनों से इस रिजल्ट का इंतजार था। बिहार बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन 18 मई से 29 मई के बीच ऑनलाइन मोड में हुआ था। वहीं सेकेंड पेपर की परीक्षा 11 जून से 20 जून के बीच हुई थी।
Bihar STET Result 2024: कैसे चेक करें एसटीईटी रिजल्ट
- बिहार बोर्ड एसटीईटी वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाएं।
- अभ्यर्थी एसटीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपने एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि को डालें।
- अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन आईडी ही उनका यूजर आईडी है और जन्मतिथि ही पासवर्ड है। जन्मतिथि को dd-mm-yyyy फॉर्मेट से डालना होगा।
- सब्मिट करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
Bihar STET Result Download 2024: Click Here