SBI Vacancy 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2600 सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती,आवदेन शुरू 

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

 

SBI CBO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 2600 पदों पर भर्ती निकाली है IBPS ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर 29 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

 

 SBI CBO Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ 

आवेदन शुरू तिथि 09 मई 2025 
आवेदन अंतिम तिथि 29 मई 2025
परीक्षा संभावित तिथि जुलाई 2025

 

 

 

 

SBI CBO Notification 2025: वैकेंसी

सर्किलवैकेंसी
उत्तर प्रदेश280
दिल्ली/उत्तराखंड/हरियाणा/उत्तर प्रदेश30
मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़200
राजस्थान201
ओडिशा100
तेलंगाना230
वेस्ट बंगाल/सिक्किम/ अंडमान एंड निकोबार150
महाराष्ट्र/गोवा350
असम/दादरा और नागर हवेली/दमन और दीव240
आंध्र प्रदेश180
कर्नाटक250
जम्मू और कश्मीर/लद्दाख/हिमाचल प्रदेश/हरियाणा/पंजाब80
तमिलनाडु/पुदुचेरी120
केरल/लक्षद्वीप90
कुल2600

 

 

SBI CBO Eligibility 2025: योग्यता

  • अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक यानी ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या कोई समकक्ष प्राप्त की हो। 
  • मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टेड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा अन्य किसी भी तरह का अनुभव नहीं मांगा गया है। यानी फ्रेशर्स भी इस भर्ती के अप्लाई कर सकते हैं।

 

 

SBI CBO Age Limit 2025: एज लिमिट

  •  न्यूनतम उम्र 21 से कम नहीं और अधिकतम उम्र 30 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। 
  • यानी अभ्यर्थियों का जन्म 30 अप्रैल 2004 के बाद और 1 मई 1995 से पहले का नही होना चाहए। 
  • आयुसीमा 20 अप्रैल 2024 के आधार पर काउंट होगी। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।

 

SBI CBO Recruitment 2025: सैलरी

शुरूआती बेसिक पे 48,480 रुपये मिलेगी। इसका स्केल 48480 से 85920 रुपये तक होगा। 

इसके अलावा एचआरए/डीए/ पीएफ आदि अकाउंस भी मिलेंगे। जिससे सैलरी और बढ़कर मिलेगी।

 

SBI CBO Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन टेस्ट जिसमें ऑब्जेक्टिव और डिस्टक्रिप्टिव दोनों तरह के प्रश्न शामिल होंगे। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके बाद इंटरव्यू होगा।

 

SBI CBO Fees 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडबल्यूएस अ्यर्थियों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। 

वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Online Apply
Registration Login
Official Notification Click Here 
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here
WhatsApp ChannelClick Here

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!