BRABU: स्नातक सत्र 2025-29 फर्स्ट सेमेस्टर: एडमिट कार्ड में भारी गड़बड़ी, छात्र परेशान

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
3 Min Read

Graduation 2025-29 1st Semester Admit Card Error: Name, Subject, Photo Mismatch: स्नातक सत्र 2025-29 फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा शुरू होने से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड (Admit Card) में भारी संख्या में त्रुटियां पाई गई हैं। इन गड़बड़ियों ने हजारों छात्रों को मानसिक तनाव में डाल दिया है।

छात्रों का कहना है कि यह कोई मामूली गलती नहीं, बल्कि उनके भविष्य से जुड़ा मामला है। यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें परीक्षा केंद्र पर एंट्री तक नहीं मिल सकती।

 

 

To Get Latest Updates
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 

Arattai Channel Join

 

 

एडमिट कार्ड में पाई गई मुख्य गलतियां

गलती का प्रकारछात्रों की समस्या
नाम की स्पेलिंग गलतआईडी वेरिफिकेशन में समस्या
विषय बदला हुआगलत पेपर मिलने का डर
फोटो और सिग्नेचर मिसमैचपहचान में दिक्कत
रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर गलतरिजल्ट पेंडिंग होने की आशंका
भाषा माध्यम गलतगलत भाषा का प्रश्न पत्र मिलने का डर

 

 

 

सुधार के लिए भटक रहे छात्र

छात्रों का कहना है कि वे कई दिनों से कॉलेज और विश्वविद्यालय कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला है। कुछ छात्रों ने बताया कि वे रोजाना आवेदन दे रहे हैं, फिर भी सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

Student Statement:
मेरे एडमिट कार्ड में मेरा विषय ही बदल दिया गया है। अगर ऐसे ही परीक्षा देने गया तो मुझे बैठने नहीं दिया जाएगा।”

 

 

 

परीक्षा नजदीक, बढ़ता तनाव

परीक्षा की तारीख नजदीक होने के कारण छात्रों की चिंता और बढ़ गई है। कई छात्रों ने बताया कि वे पढ़ाई से ज्यादा एडमिट कार्ड की चिंता में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि पूरे साल की मेहनत सिस्टम की गलती की वजह से बेकार हो सकती है।

 

 

OMR Sheet को लेकर नई व्यवस्था

पहले की व्यवस्थानई व्यवस्था
सीधे OMR जमापहले शिक्षक द्वारा जांच
गलती पर रिजल्ट अटकता थातुरंत सुधार की सुविधा
छात्रों को नुकसानछात्रों को राहत

 

22 जनवरी को होगी ट्रेनिंग

परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 22 जनवरी को विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी केंद्र अधीक्षक, वीक्षक और तकनीकी स्टाफ को नई व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी।

  • Biometric Verification
  • Mobile App Monitoring
  • Data Entry System
  • Technical Problem Handling

 

 

प्रशासन पर उठे सवाल

छात्र संगठनों और अभिभावकों ने इस लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब एडमिट कार्ड जैसी बुनियादी चीज में इतनी बड़ी चूक हो सकती है, तो परीक्षा प्रणाली पर भरोसा कैसे किया जाए?

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!