BRABU Vocational Course Spot Admission Date 2025: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) के विभागों और कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स में बचे हुए सीट पर स्पॉट नामांकन का तिथि जारी कर दिया गया है
इसे भी पढ़े-17 जुलाई से होने वाले स्नातक पार्ट-3 सत्र 2022-25 का परीक्षा हुआ रद्द
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|
23 से 31 जुलाई तक होगा वोकेशनल कोर्स स्पॉट एडमिशन:
बिहार विश्विद्यालय संबंधित विभाग / कॉलेज में संचालित वोकेशनल कोर्स PGDYS, PGDHJMC एवं UG स्तर के सभी व्यवसायिक कोर्स में नामांकन हेतु विश्वविद्यालय के पोटल पर नया Online Apply करते हुए ऑनस्पॉट नामांकन दिनांक 23 July 2025 से 31 July 2025 तक करने हेतु माननीय कुलपति महोदय ने आदेशित किया है साथ ही जो छात्र/छात्रा पूर्व में आवेदन किए हुए है उन छात्रों को प्रथम प्राथमिकता दिया जाए।
इसे भी पढ़े-बिहार पुलिस 12वीं पास 4361 ड्राइवर कॉन्स्टेबल की भर्ती, यहां करे अप्लाई
वोकेशनल कोर्स में 6 हजार से अधिक सीटें
बीआरएबीयू में दर्जनभर से अधिक वोकेशनल कोर्स में 6000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं. इस बार पहली बार केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिसमें विभिन्न कोर्सों के लिए लगभग 2700 अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं.
BRABU Vocational Course Admission Online Apply 2025: Click Here