BRABU Vocational Course Entrance Exam Admit Card Download Link 2025: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) के विभिन्न कॉलेजों व पीजी विभागों में संचालित वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 2025 की एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है
इसे भी पढ़े-बिहार पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप जारी,लिंक ऐक्टिव
25 जून को होगी वोकेशनल कोर्स प्रवेश परीक्षा:
आपको बता दें कि वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 25 जून 2025 को होगी, छात्र 22 जून 2025 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं (BRABU Vocational Course Entrance Exam Admit Card 2025) परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड पर छात्र के पिता का भी नाम रहेगा। इसके अलावा एडमिट कार्ड पर छात्र की जन्म तारीख भी अंकित रहेगी। परीक्षा केंद्र पर कितने बजे आना है, यह भी एडमिट कार्ड पर रहेगा।
इसे भी पढ़े-जुलाई में होगी स्नातक पार्ट-3, पीजी 4th सेमेस्टर एवं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा, देखे डेट
वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए तीन केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा:
वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा तीन केंद्र बने हैं. L.S College, Muzaffarpur, R.B.B.M College, Muzaffarpur व R.D.S College, Muzaffarpur केंद्र पर परीक्षा होगी. 22 जून 2025 को BRA Bihar University एडमिट कार्ड जारी करेगा.
इसे भी पढ़े-बिहार बोर्ड इंटर पास NSP स्कॉलरशिप कट-ऑफ लिस्ट जारी,सभी केटेगरी, देखे नाम
2 दो घंटे की होगी परीक्षा, 50 प्रश्नों के देने होंगे उत्तर:
बताया गया कि दो घंटे की परीक्षा होगी. इसमें 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2-2 अंकाें के हैं. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. विभिन्न वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए कुल 3716 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. इसमें से 1527 आवेदन सिर्फ BCA कोर्स के लिए आये हैं.
वहीं इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री में आठ व बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन में 9 आवेदन हैं. परीक्षा दोपहर 01:00 PM से 03:00 PM बजे तक होगी. इसके लिए 30 मिनट पहले तक प्रवेश करने दिया जायेगा.
इसे भी पढ़े-वोकेशनल कोर्स परीक्षा 2025 के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यहां देखे लास्ट डेट
BRABU Vocational Course Entrance Exam Syllabus 2025: 10वीं-12वीं स्तर का होगा प्रश्न
BRABU Vocational Course Entrance Exam Pattern 2025 बीआरएबीयू वोकेशनल कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में स्नातक स्तर के काेर्स के लिए 10वीं-12वीं स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे. अंग्रेजी व जीएस से भी प्रश्न रहेंगे. वहीं पीजी या डिप्लोमा कोर्स के लिए स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे
इसे भी पढ़े-बिहार विश्विद्यालय में वोकेशनल कोर्स की बढ़ी फीस, नये सत्र से लागू
BRABU Vocational Course Entrance Exam Admit Card Download 2025: कैसे करे.?
BRABU (B.R. Ambedkar Bihar University) के वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:
- सबसे पहले BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट https://brabu.net प़र जाए
- यूनिवर्सिटी की Main Menu मे ‘Student Corner’ सेक्शन में जाएँ
- उसके बाद “Apply For Admission In Vocational Courses” लिंक पर क्लिक करें
- अब आप User ID, Password डालकर लॉगिन करें,
- इसके बाद आप Admit Card Pdf फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.
- इसके बाद आप उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
BRABU Vocational Course Entrance Exam Admit Card 2025 | Download Here |
BRABU Vocational Course Entrance Exam Date All News Paper Cutting | Click Here |
BRABU Official Website | Click Here |
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|