BRABU Vocational Course Admission Guideline 2025: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) की ओर से वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. चार विषयों के लिए BRABU Vocational First Merit List 2025 जारी की गयी है. वहीं शेष विषयों में विद्यार्थियों की ओर से दिए गये च्वाइस के आधार पर उन्हें कॉलेज आवंटित कर दिया गया है.
Post | Category |
Name Of The University | Babasaheb Bhimrao Ambedkar University, Muzaffarpur, Bihar (BRABU) |
Name Of The Article | BRABU Vocational Course Entrance Exam Result 2025 |
Course Name | Vocational (BBA, BCA And More Course (Course List-1 || List-2) |
BRABU Vocational Course Admission 2025 Fees Structure | Click Here |
Course Duration | 1 & 3 Year |
Seasion | 2025-2028 |
Entrance Exam Date | 25 June 205 |
Entrance Exam Result Date | 01 July 2025 |
Official Website | https://brabu.ac.in/ |
3 से 9 जुलाई तक होगा वोकेशनल कोर्स में एडमिशन:
बिहार विश्विद्यालय के सीसीडीसी ने बताया कि इस महीने के आखिरी सप्ताह में वोकेशनल कोर्स की नये सत्र की कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. इससे पूर्व नामांकन व अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर लेनी है. 03 जुलाई 2025 से 09 जुलाई 2025 तक एडमिशन का मौका दिया जाएगा.
बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए Combined Entrance Test का आयोजन किया गया था. इसमें 2985 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. 37000 से अधिक विद्यार्थियों ने डेढ़ दर्जन से अधिक कोर्स के लिए आवेदन किया था. प्रवेश परीक्षा में करीब 800 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे थे
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें !
|
30 जून को वोकेशनल कोर्स प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी:
आपको बता दें कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की ओर से 01 जुलाई 2025 को वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है वही 25 जून 2025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी, बिहार विश्विद्यालय विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट (brabu.net, brabu.ac.in) पर जाकर विद्यार्थी BRABU Vocational Course Entrance Exam Result 2025 देख सकते हैं.
इसे भी पढ़े-स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं की खाते में 25k एवं 50k राशि आना शुरू, इस लिंक से करे चेक
BRABU Vocational Course Admission 2025 Important Date
Online Apply Start Date | 19 May 2025 |
Online Apply Last Date | 20 June 2025 |
Entrance Exam Admit Card Date | 23 June 2025 |
Entrance Exam Date | 25 June 2025 |
Entrance Exam Result Date | 01 July 2025 |
Vocational Admission Date | 03 July 2025 |
Admission Last Date | 09 July 2025 |
Class Start Date | Update Soon |
इसे भी पढ़े-बिहार स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में निकाली बम्पर भर्ती, 12वीं से ग्रेजुएट्स पास तक करे अप्लाई
कॉलेज एलॉटमेंट लेटर लॉगइन कर विद्यार्थी कर सकते प्राप्त, नामांकन के समय करना होगा प्रस्तुत:
सीसीडीसी प्रो.मधु सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परिणाम बिहार विश्वविद्यालय के Official Website पर अपलोड कर दिया गया है. विद्यार्थियों के पास इसे देखने का दो विकल्प दिया गया है. Guest Login से प्राप्त अंक और Allotted Colleges का विकल्प दिखेगा. वहीं Registered Login से रिजल्ट देखने के साथ College Allotment Letter Download कर सकते हैं. नामांकन के लिए संबंधित कॉलेज में इसे प्रस्तुत करना होगा.
इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू में सत्र 2025-26 परीक्षा एवं रिजल्ट का कैलेंडर तैयार, देखे कौन एग्जाम कब?
इस सूची में कॉलेज आवंटित नहीं हुआ तो संस्थान का विकल्प जोड़ने का दिया जाएगा विकल्प:
सीसीडीसी ने बताया कि MCA, PGDCA, BLIS और MBA कोर्स में विद्यार्थियों ने एक ही विकल्प दिया था. ऐसे में इन कोर्स के लिए BRABU Vocational 1st Merit List 2025 जारी की गयी है. वैसे विद्यार्थी जिन्हें इस सूची में कॉलेज आवंटित नहीं किया जा सका है. उन्हें BRABU Vocational 2nd Merit List 2025 से पूर्व संस्थान का विकल्प जोड़ने का विकल्प दिया जाएगा. यदि वे इच्छुक होंगे तो अन्य संस्थान में उनका आवंटन किया जाएगा.
वोकेशनल कोर्स में नामांकन ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट:
बिहार विश्विद्यालय के सीसीडीसी ने बताया कि आवेदन करते समय छात्रों को पूर्ववर्ती कक्षा के अंकपत्र, जाति प्रमाणपत्र और आधार कार्ड का नंबर अपलोड करना होगा। अगर छात्र स्नातक के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे 12वीं का अंकपत्र और पीजी के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे स्नातक का अंकपत्र अपलोड करना होगा।
- शैक्षिक योग्यता डॉक्यूमेंट
- कॉलेज एलॉटमेंट लेटर ( College Allotment Letter)
- 12वीं का अंकपत्र ( 12th Marksheet)
- 10वी का अंकपत्र (10th Marksheet)
- कॉलेज परित्याग प्रमाण पत्र (College Leaving Certificate)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- जाती प्रमाण पत्र (Cast Certificate, if you Applicable) जिसे लागू हो
- फोटो (Passport Size Photo)
- ईमेल आईडी (Email I’d)
- Apaar /ABC ID (आपार आईडी)
- मोबाइल नंबर (Moblie Number)
इसे भी पढ़े-स्नातक 1st मेरिट लिस्ट सत्र 2025-29 इस दिन होगी जारी, शुल्क होंगे एक समान
इन सभी कोर्स में होगा एडमिशन:
बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्वीकृत वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन का विकल्प मिलेगा. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्युटर एप्लीकेशन (PGDCA), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हिंदी जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (PGHJMC), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन यौगिक स्टडीज (PGDYS),
पीजी डिप्लोमा इन बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, पीजी डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), बैचलर ऑफ कंप्युटर एप्लीकेशन (BCA), बैचलर ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रीशियन एंड डाइटेटिक्स (CND), बैचलर इन इंडस्ट्रियल माइक्रोबॉयोलॉजी, बैचलर इन बॉयोटेक्नोलॉजी, बैचलर इन इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, बैचलर इन इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज,
बैचलर इन मास कम्युनिकेशन (BMC), पीजी डिप्लोमा इन क्लिनिकल साइकोलॉजी, एमए इन वुमन स्टडीज, एमएससी फिश एंड फिसरीज, मास्टर ऑफ कंप्युटर एप्लीकेशन (MCA) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कोर्स में एडमिशन लेना है. ये कोर्स विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और कॉलेजों में संचालित हो रहे हैं.
वोकेशनल कोर्स प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करे?
- सबसे पहले वेबर्साइट brabu.net को ओपेन करे.
- फिर मेनू Student Corner पर क्लिक करे.
- उसके बाद Apply For Admission In Vocational Courses पर क्लिक करे.
- Student Login पर क्लिक करे.
- अब अपना Email और Password डालकर लॉगिन करे.
- फिर आपले सामने Vocational Course Entrance Exam Result पर क्लिक करे.
- फिर View बटन पर क्लिक करे.
- अब आप Result को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल ले.
College Allotment Letter Download | Click Here | |
BRABU Vocational Course Entrance Exam Result 2025 | Click Here | |
Notification | Click Here | |
BRABU Vocational Course Fee Structure 2025 | Click Here | |
Official Website |
| |
Latest Updates | Click Here |