BRABU UG 2nd Semester Exam 2025: स्नातक 2nd सेमेस्टर सत्र 2024-28 का परीक्षा 15 सितंबर से शुरू, शेड्यूल देखे

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
5 Min Read

Muzaffarpur News: BRABU UG 2nd Semester Exams from 15 September – Complete Timetable Inside

BRABU UG 2nd Semester Exam Schedule 2024-28: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) की स्नातक (सत्र 2022–25) द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी। अनुमानित परीक्षार्थी संख्या: 1.20 लाख. परीक्षाएं सभी संबद्ध कॉलेजों में दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी किए जाएंगे।

 

 

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!

Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 

Twitter Page 

 

परीक्षा कार्यक्रम- कब और कैसे:

विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के निर्देशानुसार परीक्षाएँ दो पालियों में होंगी: पहली पाली सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे और दूसरी पाली 01:00 बजे से 04:00 बजे तक। सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को विस्तृत शेड्यूल भेज दिया गया है तथा एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़े-चार वर्षीय B.A.-B.Ed. और B.Sc.-B.Ed. कोर्स के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, नोटिस जारी

 

विषयवार शेड्यूल (Major & Minor):

नीचे तालिकाओं में मेजर व माइनर समूहों के अनुसार विषयों की तिथियाँ दिये गए हैं। कृपया अपने कॉलेज से अंतिम केंद्र सूची और विषय-कोड भी सत्यापित कर लें।

 

Major Courses- विषयवार तालिका:

ग्रुपविषय (मुख्य)तिथिपाली
Aभोजपुरी, इतिहास, एलएसडब्ल्यू, मैथिली15 सितम्बरप्रथम पाली
Bसंगीत, फारसी, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, जूलाजी15 सितम्बरद्वितीय पाली
Cएआइएच एंड सी, हिंदी, गृह विज्ञान, संस्कृत 16 सितम्बरप्रथम पाली
Dवनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र16 सितम्बरद्वितीय पाली
Eअकाउंटिंग एंड फाइनेंस, इलेक्ट्रानिक्स, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, उर्दू, मानव संसाधन प्रबंधन18 सितम्बरप्रथम पाली
Fगणित, भौतिकी, बांग्ला, मनोविज्ञान, मार्केटिंग23 सितम्बरद्वितीय पाली

 

 

Minor Courses- Schedule:

ग्रुपविषय (माइनर)तिथिपाली
Aभोजपुरी, इतिहास, एलएसडब्ल्यू, मैथिली 19 सितम्बरप्रथम पाली
Bसंगीत, फारसी, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, जूलाजी19 सितम्बरद्वितीय पाली
Cएआइएच एंड सी, हिंदी, गृह विज्ञान, संस्कृत20 सितम्बरप्रथम पाली
Dवनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र20 सितम्बरद्वितीय पाली
Eअकाउंटिंग एंड फाइनेंस, इलेक्ट्रानिक्स, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, उर्दू, मानव संसाधन प्रबंधन23 सितम्बरप्रथम पाली
Fगणित, भौतिकी, बांग्ला, मनोविज्ञान, मार्केटिंग 23 सितम्बरद्वितीय पाली

 

 

वेल्यू एडेड परीक्षा 06 अक्टूबर से:

मल्टी डिसिप्लिनरी ग्रुप कोर्स के विषयों की परीक्षा 24 सितंबर से होगी। वहीं वैल्यू एडेड कोर्स की परीक्षा 06 अक्टूबर, स्किल इन्हांसमेंट कोर्स ग्रुप की 08 अक्टूबर और एईसी ग्रुप की 10 अक्टूबर से परीक्षा होगी।

 

इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू से स्नातक पास सैकड़ों छात्राओं को बड़ा झटका, 50,000 का लाभ नहीं मिल सकेगा, जाने वजह

 

परीक्षार्थियों के लिए ज़रूरी निर्देश:

  1. एडमिट कार्ड (अस्वीकरण के बिना) और कॉलेज आईडी साथ रखें।
  2. परीक्षा केंद्र पर कम-से-कम 30 मिनट पहले पहुँचें।
  3. मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस आदि केंद्र पर लाना सख्त मना है।
  4. केवल अनुमत स्टेशनरी ले जाएँ और उत्तरपुस्तिका पर निर्देशानुसार ही लिखें।
  5. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के कदाचार के प्रमाण मिलने पर विश्वविद्यालय अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा।

 

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, ₹10000 रुपये के लिए जीविका ने मेरिट लिस्ट किया जारी, देखे अपना नाम

 

एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी किया जाएगा:

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी किया जाएगा। सभी कालेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्रों को उपलब्ध कराए। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम में मेजर कोर्स, माइनर कोर्स, वैल्यू एडेड कोर्स और स्किल एनहँसमेंट कोर्स को शामिल किया गया है।

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!