मुजफ्फरपुर, 30 अगस्त 2025: BRABU UG 2nd Semester Exam Date 2024-28: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024-28 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 15 सितंबर से आयोजित की जाएगी। परीक्षा विभाग की ओर से इसके लिए एडमिट कार्ड 8 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा।
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश:
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की संख्या एवं जमा किए गए परीक्षा शुल्क का साक्ष्य और विवरण 03 सितंबर 2025 तक प्रवेश पत्र शाखा में उपलब्ध कराएं। साथ ही, यदि किसी परीक्षार्थी के नाम, विषय आदि में संशोधन की आवश्यकता है तो उसका आवेदन भी 03 सितंबर 2025 तक जमा करना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़े- कन्या उत्थान योजना, सर्वर धीमा होने से अटका आवेदन, नाम मिस्मैच एवं जिसका नाम नहीं यहां करे डॉक्यूमेंट जमा
परीक्षा नियामक डॉ. राम कुमार ने बताया:
परीक्षा नियामक डॉ. राम कुमार ने बताया कि परीक्षा शेड्यूल के अनुसार सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल-मई में होनी थी, लेकिन अन्य परीक्षाओं के दबाव के कारण नहीं हो सकी। अब विश्वविद्यालय ने सितंबर में परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राओं का विवरण यूएमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिन कॉलेजों से छात्रों का पूरा विवरण अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, उन्हें जल्द से जल्द जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा नियामक ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन कॉलेजों की ओर से छात्र-छात्राओं का पूरा विवरण नहीं दिया जाएगा, उन विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।