BRABU UG First Semester Result 2024-28: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट निकालने में BRABU के परीक्षा विभाग को 4 महीने का समय लगा।
बता दे स्नातक सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 9 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक चली थी। इसके बाद कॉपियों की जांच शुरू हुई। जिन विषयों में कम विद्यार्थी थे, उनकी कॉपियों की जांच पहले ही शुरू कर दी गई थी।
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें !
|
सर्वर का लोड बढ़ जाने से छात्रों को रिजल्ट देखने में हुई परेशानी:
स्नातक प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार विश्विद्यालय के सर्वर का लोड बढ़ जाने से छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी हुई। छात्र रात 8 बजे तक रिजल्ट देखने के लिए परेशान रहे।
चार महीने के बाद स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट फिर भी 10 हजार पेंडिंग:
आपको बता दें कि बिहार विश्विद्यालय को रिजल्ट तैयार करने में चार महीने का समय लगने के बाद भी 10,000 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है। हालांकि, परीक्षा विभाग का दावा है कि कॉलेजों और छात्रों की लापरवाही से रिजल्ट पेंडिंग है। 14 कॉलेजों ने इंटरनल के अंक नहीं दिए तो कई कॉलेजों ने कई छात्रों के इंटरनल के रिजल्ट नहीं बनाए।
कई छात्रों ने Roll Number गलत लिखा है। कुछ कॉलेजों ने इंटरनल का अंक गलत फार्मेट में भेज दिया है। छात्रों को किस विषय में कितने अंक आए, उसका जिक्र नहीं है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 1 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे
इसे भी पढ़े-स्नातक 1st सेमेस्टर सत्र 2024-28 रिजल्ट 14 कॉलेजों का रोका रिजल्ट, जाने वजह
54 हजार छात्रों को मिला वेरी गुडः
बीआरएबीयू स्नातक प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में 54 हजार छात्रों को Very Good, 70 हजार छात्रों को Good की ग्रेडिंग मिली है। औसत से अधिक 2214 छात्र हैं। 15 हजार 64 छात्र परीक्षा में प्रमोटेड हैं।
रिजल्ट में देरी से सेमेस्टर सिस्टम पर असर:
आपको बता दें कि रिजल्ट में देरी से स्नातक के सेमेस्टर सिस्टम पर असर पड़ रहा है। चार-चार महीने में रिजल्ट जारी होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है साथ में सत्र भी देर हो रहा है।
बीआरएबीयू में अभी स्नातक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा हुई है। अभी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा होनी चाहिए थी। लेकिन परीक्षा विभाग की लगातार सुस्ती से परीक्षा रिजल्ट समय पर नहीं हो पा रहा है
इसे भी पढ़े-स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि नजदीक, अबतक आए इतने आवेदन
राजभवन के आदेश की उड़ रही धज्जियां:
राजभवन और राज्य सराकार ने एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है। लेकिन बीआरएबीयू का परीक्षा विभाग इस निर्देश की धज्जियां उड़ा रहा है।
पिछले वर्ष जारी बीआरएबीयू के परीक्षा कैलेंडर में भी परीक्षा खत्म होने के 30 दिन के अंदर रिजल्ट जारी करने का शेड्यूल बना था, पर विवि इसका पालन नहीं कर पा रहा है।
BRABU UG First Semester Result 2024-28: Click Here