BRABU TDC Part 3 Marksheet Number Released 2021-24 : स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट 3 का मार्कशीट नंबर जारी, यहां से करें चेक

RaushanKumar
3 Min Read

 

BRABU TDC Part 3 Result Marksheet Number 2021-24 Released: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) नें स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- 3 का मार्कशीट नंबर जारी। (BRABU TDC Part-3 Marksheet Number 2021-24) 

 

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Telegram Channel  Click Here 
WhatsApp Channel  Click Here 
WhatsApp Group   Click Here 
Facebook Page   Click Here

 

 

जल्द कॉलेज में भेजा जाएगा स्नातक पार्ट- 3 का फाइनल मार्कशीट:

आपको बता दें कि इस सत्र के छात्रों के लिए पीजी में नामांकन (BRABU PG Admission 2024) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- 3 का फाइनल मार्कशीट कॉलेज में भेज दिया जाएगा। BRA Bihar University द्वारा स्नातक पार्ट 3 के छात्रों का मार्कशीट वेबसाइट पर धीरे-धीरे अपडेट किया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़े-बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करे अप्लाई 

 

BRABU नें इस फॉर्मेट में जारी किया मार्कशीट नंबर:

आपको बता दें कि स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट थ्री के मार्कशीट नंबर को सभी विद्यार्थि वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है। BRA Bihar University ने इस फॉर्मेट में जारी किया मार्कशीट नंबर (Marks Sheet No. BRABU/TDC/III/23-24/MS/007214) आपको बता दे कि BRABU TDC Part 3 Marksheet Number जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

 

 

 

कौन छात्रों का जारी हुआ मार्कशीट नंबर? 

BRA Bihar University ने स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट 3 का मार्कशीट नंबर जारी कर दिया है, ऐसे छात्र जिनके पार्ट-1, पार्ट-2 और पार्ट-3 पूरी तरह Result Clear हैं वैसे ही छात्रों का मार्कशीट नंबर जारी किया गया है। ऐसे छात्र जिनके पार्ट-1 या पार्ट-2 में Promote लगा है या Result Pending है ऐसे छात्रों का मार्कशीट नंबर जारी नहीं किया गया है।

 

     इसे भी पढ़े-कन्या उत्थान योजना के 62000 से ज्यादा छात्राओं का डाटा पोर्टल पर अपलोड, यहां से करे PDF डाउनलोड

 

दिसम्बर में जारी हुआ था स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट:

आपको बता दें कि स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट-3 के आर्ट्स, सांइस और कॉमर्स के अंतर्गत ऑनर्स विषयों का रिजल्ट 17 December 2024 में जारी कर दिया गया था।

 

 

जल्द जारी होगा जिन छात्रों का नहीं दिख रहा मार्कशीट नंबर:

आपको बता दें कि ऐसे छात्र जीने का रिजल्ट क्लियर (पार्ट 1, पार्ट 2 और पार्ट 3 पास स्टूडेंट) है, और BRA Bihar University की वेबसाइट पर मार्कशीट नंबर नहीं दिखा रहा है वैसे छात्रों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप सभी छात्रों का मार्कशीट नंबर 1 से 2 दिनों के अंदर BRA Bihar University की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा

 

BRABU TDC Part 3 Marksheet Number Download: Click Here

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!