BRABU TDC Part-3 Practical Exam 2025: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University-BRABU) में स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट-3 के छात्रों का प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि आज यानी 04 सितंबर 2025 को जारी किया है इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम कुमार ने दी।
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
|
10 से 18 सितंबर तक होगा स्नातक पार्ट-3 का प्रैक्टिकल परीक्षा:
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (B.R.A. Bihar University, Muzaffarpur) ने स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट-3 परीक्षा 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षा (संगीत विषय/ Music Subject को छोड़कर) आयोजित करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा 10 सितंबर 2025 से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
निर्देशानुसार, प्रत्येक कॉलेज (Home Centre) अपने स्तर पर आंतरिक परीक्षा के रूप में प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) आयोजित करेगा। इसके लिए संबंधित कॉलेजों को एक आंतरिक शिक्षक एवं एक बाहरी शिक्षक की नियुक्ति करनी होगी। यदि किसी विषय के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, तो उस विषय की परीक्षा निकटवर्ती College में आयोजित कराई जाएगी।
इसे भी पढ़े-कन्या उत्थान योजना तकनीकी त्रुटि वाले आवेदन प्रक्रिया में बदलाव, आज से कॉलेज में जमा करे डॉक्यूमेंट
संगीत विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बने विशेष केंद्र
संगीत विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा हेतु विश्वविद्यालय ने दो मुख्य केंद्र निर्धारित किए हैं :
1. एम.डी.डी.एम. महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर (MDDM College, Muzaffarpur) – मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की परीक्षा यहीं होगी।
2. पं. उमाशंकर पांडेय महाविद्यालय, मोतिहारी (PUP College, Motihari)- पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले के सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की परीक्षा यहीं होगी।
इसे भी पढ़े-कन्या उत्थान योजना पोर्टल पर नाम न दिखने से छात्राओं का हंगामा, 5,000 छात्राओं के अंकपत्र कॉलेजों भेजे गए
23 सितंबर तक जमा करना होगा मार्क्स
सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न होने के बाद तीन प्रतियों में सील बंद लिफाफे में अंकपत्र 23 सितंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं। साथ ही, विश्वविद्यालय के ईमेल ID (itcellpracticalbrabu@gmail.com) पर भी अंकपत्र भेजना होगा।
BRABU TDC Part-3 Practical Exam Notice 2022-25: Download Hare