BRABU TDC Part-2 Spacial Exam 2025 Pospond: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) की ओर से स्नातक द्वितीय वर्ष की स्पेशल परीक्षा 2025 अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है बता दे कि ये परीक्षा 16 मई 2025 से शुरू होने वाली थी
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें !
|
स्नातक पार्ट टू स्पेशल परीक्षा स्थगित की कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया:
आपको बता दें कि बिहार विश्वविद्यालय ने इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. कहा गया है कि कुलपति के आदेशानुसार BRABU TDC Part-II Special Examination-2025 के लिए प्रकाशित परीक्षा कार्यक्रम जो दिनांक 16 मई 2025 से प्रारंभ होनेवाली थी, को अपरिहार्य कारणो से अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। परीक्षा कार्यक्रम को यथाशिघ्र प्रकाशित किया जाएगा। (BRABU TDC Part-2 Spacial Exam Pospond 2025)
इसे भी पढ़े-पीजी 1st सेमेस्टर सत्र 2024-26 का परीक्षा फॉर्म भरने की संशोधित तिथि , यहां देखे लास्ट डेट..
इस परीक्षा में चार के स्नातक सत्रों के स्टूडेंट होंगे शामिल:
आपको बता दें कि इस परीक्षा में स्नातक सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24, 2022-25 पार्ट-2 के Fail, Promoted, या किसी वजह से परीक्षा छुट गया था, वैसे छात्र एवं छात्राएं की स्पेशल परीक्षा हो रहा है इस परीक्षा में कुल 115 कॉलेजों के लगभग 21,000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दे कि ये अंतिम स्नातक पार्ट-2 का Special Exam कराया जा रहा है। इस परीक्षा के बाद अब कभी भी स्नातक पार्ट-2 कि परीक्षा नहीं होगी।
BRABU NEWS डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
- पीजी 1st सेमेस्टर सत्र 2024-26 का परीक्षा फॉर्म भरने की संशोधित तिथि , यहां देखे लास्ट डेट..
- बिहार बोर्ड 11वी एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, ये रहा लास्ट डेट
- स्नातक 2nd सेमेस्टर सत्र 2024-28 में एडमिशन की तिथि जारी, देखे लास्ट डेट
- 5 लाख स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं की 50 हजार राशि पर लगा ग्रहण, जाने वजह एवं कब होगा आवेदन शुरू?
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2600 सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती,आवदेन शुरू