BRABU Mushroom, Madhubani Paintings & Other Course: बिहार विश्विद्यालय में शुरू होगा मधुबनी पेंटिंग, मशरूम कल्टीवेशन एंड स्पान प्रोडक्शन समेत ये सर्टिफिकेट कोर्स 

RaushanKumar
3 Min Read

 

BRABU Mushroom, Madhubani Paintings & Other Course: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी बाॅटनी विभाग में मशरूम कल्टीवेशन एंड स्पान प्रोडक्शन कोर्स (Mushroom Cultivation & Span Production Course) की पढ़ाई होगी. इस कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव पीजी बाॅटनी विभाग की ओर से विश्वविद्यालय को भेजा गया है.

 

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

Telegram Channel  Click Here 
WhatsApp Channel  Click Here 
WhatsApp Group  click Here 
Facebook Page  Click Here 

 

 

इसी सप्ताह विश्वविद्यालय में होगी आइएमसी की बैठक:

बिहार विश्वविद्यालय में नये वोकेशनल कोर्स के संचालन समेत अन्य प्रस्तावों पर विचार के लिए विश्वविद्यालय में आइएमसी (Implementation and Monitoring Committee) की बैठक होनी है. 

इसी बैठक में विभिन्न कालेजों और पीजी विभागों से भेजे गए नये कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव है. बताया जा रहा है कि आइएमसी की बैठक विश्वविद्यालय में इसी सप्ताह होगी.

 

इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू से पीएचडी की पढ़ाई हुआ महंगा, जाने रजिस्ट्रेशन, आवेदन एवं थीसिस फीस

 

ये सभी कोर्स संचालन का प्रस्ताव भेजा गया:

दूसरी ओर सीएन काॅलेज साहेबगंज से डेयरी फार्म कोर्स (Dairy Farm Course) संचालन का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं आरबीबीएम काॅलेज में पांच नये सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें ब्यूटीशियन केयर, मधुबनी पेंटिंग, क्लीनिकल साइकालोजी एंड काउंसिलिंग, मशरूम कल्चर (Beautician Care, Madhubani Painting, Clinical Psychology & Counselling, Mushroom Culture) और सर्टिफिकेट कोर्स इन गीता (Certificate Course in Gita) समेत अन्य कोर्स शामिल हैं. दूसरी ओर पिछले वर्ष भी काॅलेज की ओर से करीब 11 वैल्यु एडेड कोर्स के संचालन की प्रस्ताव भेजा गया था.

 

इसे भी पढ़े-पीजी एडमिशन फीस लेने के विरोध में छात्र संगठन आज कर सकते हैं आंदोलन

 

मशरूम को उगाने की नये तकनीक से मिलेगी ट्रेनिंग:

मशरूम को उगाने की नये तकनीक से मिलेगी ट्रेनिंग पीजी बॉटनी विभाग में मशरूम को उगाने की उन्नत तकनीक की ट्रेनिंग दी जाएगी. विभाग में उगाए जाने वाले मशरूम को बाजार में बेचा जाएगा. इससे विभाग अपना आंतरिक स्त्रोत को बेहतर कर सकेगा. पीजी बाटनी विभाग में इसी विधि का इस्तेमाल कर मशरूम का स्पान या बीज तैयार किया जाएग. 

विशेषज्ञों की माने तो मशरूम की खेती में उपयोग होने वाले बीज को स्पान कहते हैं. यह एक प्रकार का वानस्पतिक बीज है जिसे सावधानी से वैज्ञानिक विधियों से प्रयोगशाला में तैयार किया जाता है. बेहतर गुणवत्ता का उत्पादन होने पर इसका सप्लाई भी किया जा सकेगा.

 

इसे भी पढ़े-बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 डमी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड एवं सुधार

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!