BRABU Four Year B.Ed Recheck Copy 2024: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में चार वर्षीय बीएड में फेल 50 छात्रों ने बिहार छात्र संघ के बैनर तले मंगलवार को सुबह सात बजे कुलपति आवास के बाहर धरना दिया।
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University थाना छात्रों को वहां से हटाकर धरनास्थल पर ले गई। धरनास्थल से छात्र कुलपति कार्यालय पहुंचे और रिजल्ट सुधारने की मांग की। छात्रों ने इस दौरान नारेबाजी भी की।
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Twitter (X) | Click Here |
वीसी चैंबर के बाहर खड़ी छात्रों ने बताया:
वीसी चैंबर के बाहर खड़ी पूजा ने बताया कि उसे छह नंबर से फेल किया गया है। प्रिया ने बताया कि उसे पांच नंबर और शबनम ने बताया कि उसे चार नंबर से फेल कर दिया गया है। एक छात्र ने कहा कि रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ तो वह आत्मदाह कर लेगा। अन्य छात्रों ने उसे समझाकर शांत कराया।
छात्रों ने बताया कि चार वर्षीय बीएड सत्र 2020-24 सातवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आठवें सेमेस्टर की परीक्षा होने से दो दिन पहले आया। जो छात्र फेल कर गए उनको आर.टी.आई के माध्यम से कॉपी निकालने तक का समय नहीं दिया गया और परीक्षा ले ली गई।
इसे भी पढ़े-MBA कोर्स की नामांकन प्रकिया जल्द, इस दिन होगा विभाग का उद्घाटन…
कुलपति ने दोबारा कॉपी जांच कराने का दिया आश्वासन:
छात्रों के प्रदर्शन के बाद कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने पांच सदस्यीय टीम को कार्यालय में बुलाया, जिसमें गौतम सिंह, करण सिंह, ओम प्रकाश, सुधांशु, सुरभि शामिल थीं। छात्रों की मांग थी की Science की कॉपी फिर से चेक की जाये। कुलपति ने BRABU BRABU Four Year B.Ed Recheck Copy कराने का आश्वासन दिया। री-चेकिंग का परिणाम तीन दिन में जारी होगा।
कराई जायेगी और पास होने पर ऐसे छात्रों की विशेष परीक्षा ली जायेगी। री-चेकिंग का परिणाम तीन दिन में जारी होगा। छात्रों ने बताया कि चार वर्षीय बीएड में 50 विद्यार्थी फेल हैं। इनमें सबसे अधिक बीएससी बीएड में हैं। फिजिक्स विषय में छात्र अधिक फेल हैं।
पहले कॉलेज परेशान करता था अब विश्वविद्यालय:
बिहार छात्र संघ अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि यह विवि का तानाशाही रवैया है। पहले महाविद्यालय परेशान करता था अब विवि परेशान कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि दो दिन बाद परीक्षा थी।
इसलिए जल्दबाजी में रिजल्ट प्रकाशित कर छात्रों को फेल कर दिया गया है। इस मौके पर जिला महामंत्री ओमप्रकाश, उज्ज्वल, सुधांशु, रोहित, सौरभ, सुमित, अमन, राजशेखर, हर्ष, प्रिया, सुरभि, लकी मौजूद थे।