BRABU Fifth Semester Admission Rule 2023-27: स्नातक 4th सेमेस्टर में इतने क्रेडिट से कम पर नहीं मिलेगा 5th सेमेस्टर में एडमिशन

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
4 Min Read

BRABU Fifth Semester Admission Rule 2023-27: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर ने स्नातक छात्रों के लिए Fifth Semester को लेकर बड़ा और अहम फैसला लिया है। University प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन विद्यार्थियों के पास Fourth Semester तक कुल 68 क्रेडिट पूरे नहीं होंगे, उन्हें स्नातक Fifth Semester में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

 

📢 बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम एवं सोशल मीडिया को ज्वाइन करें
📲 Telegram Channel📲 WhatsApp Channel
👥 WhatsApp Group

 

फिफ्थ सेमेस्टर को लेकर नई व्यवस्था

चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (4 Year UG Course) के तहत पढ़ रहे छात्रों के लिए यह नियम सख्ती से लागू किया जाएगा। University का कहना है कि बिना तय Minimum Credits के Next Semester में पढ़ाई करना शैक्षणिक रूप से सही नहीं है

 

किन छात्रों पर लागू होगा नियम

यह नियम National Education Policy 2020 (NEP-2020) के अंतर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकित सभी छात्रों पर लागू होगा। विशेष रूप से Session 2023-27 और इसके बाद के सभी बैच के विद्यार्थियों को इस नियम का पालन करना होगा।

 

 

 

68 क्रेडिट क्यों जरूरी

UG Course में हर Semester का अलग-अलग Credit System निर्धारित है। First से Fourth Semester तक सभी जरूरी विषयों में सफलता प्राप्त करने पर ही कुल 68 क्रेडिट पूरे होते हैं। तय क्रेडिट पूरे नहीं होने पर छात्र को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

 

फोर्थ सेमेस्टर रिजल्ट रहेगा आधार

Fifth Semester में Admission से पहले Fourth Semester का Result जारी किया जाएगा। इसी Result के आधार पर यह तय होगा कि कौन छात्र Fifth Semester के लिए Eligible है और कौन छात्र इस शर्त को पूरा नहीं कर पाया है।

 

 

कम क्रेडिट वालों के लिए क्या होगा

जिन छात्रों के 68 क्रेडिट पूरे नहीं होंगे, उन्हें Fifth Semester में नामांकन की अनुमति नहीं मिलेगी। ऐसे छात्रों को पहले अपने Backlog Papers, Failed Subjects या Improvement Exam के माध्यम से जरूरी credits पूरे करने होंगे।

 

 

परीक्षा में बैठने की शर्त

सिर्फ नामांकन ही नहीं, बल्कि Fifth Semester की परीक्षा में बैठने के लिए भी 68 क्रेडिट अनिवार्य होंगे। Credits पूरे नहीं होने की स्थिति में Exam Form Fill-up की अनुमति नहीं दी जाएगी

 

 

कॉलेजों को दिए गए निर्देश

University की ओर से सभी Colleges को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों को समय रहते उनकी Credit Status की जानकारी दें, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की परेशानी या confusion न हो।

 

 

छात्रों के लिए जरूरी सलाह

जो छात्र Fifth Semester में जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपने First, Second, Third और Fourth Semester के Results ध्यान से check करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके कुल credits 68 या उससे अधिक हैं।

 

 

फैसले का उद्देश्य

इस फैसले का मुख्य उद्देश्य Academic Quality बनाए रखना और छात्रों को Regular Study के लिए प्रेरित करना है, ताकि आगे चलकर Degree Completion
में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!