BRABU Degree New Update: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से जारी होने वाली डिग्री पर अब डिजिटल सिग्नेचर रहेगा. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसको लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों का डिजिटल सिग्नेचर तैयार किया जा रहा है. साथ ही प्रस्ताव तैयार कर कुलपति को भेजा गया है. यहां से स्वीकृति मिलने के बाद यह वर्तमान सत्र से ही प्रभावी हो जाएगा.
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी पर डिग्री अपलोड करने में हो रही परेशानी को देखते हुए की गयी पहल
नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (नैड) पोर्टल पर डिग्री अपलोड करने में हो रही समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है. अबतक विश्वविद्यालय से जारी होने वाली डिग्री समेत अन्य प्रमाणपत्रों पर मैनुअल सिग्नेचर होता रहा है.
इस कारण डिग्री की छपाई होकर विश्वविद्यालय में आने के बाद इसपर सिग्नेचर कर नैड की प्रक्रिया करनी पड़ती है. इसमें विलंब होता है. ऐसे में अब डिग्री के लिए आवेदन के बाद जब डिग्री बनेगी तो उसपर अधिकारियों का डिजिटल सिग्नेचर हो जाएगा. साथ ही उसकी सॉफ्ट कॉपी नैड पर अपलोड हो जाएगी
इसे भी पढ़े-इस इस दिन होगी पीएचडी 2023 की प्रवेश परीक्षा
टीआर से मिलान के बाद ही होगी डिग्री की छपाई:
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में डिग्री के लिए प्राप्त होने वाले आवेदनों का टीआर से मिलान करने के बाद ही डिग्री छपने की प्रक्रिया होगी. आवेदन करने से लेकर विभिन्न विभागों में इसे फॉरवर्ड करने की पूरी प्रक्रिया रजिस्टर में दर्ज रहेगी. ऐसे में संबंधित आवेदन की क्या स्थिति है. इसे भी आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा. यह प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
ऐसे में छात्र संवाद व विश्वविद्यालय के सिंगल विंडो काउंटर पर डिग्री के लिए प्राप्त होने वाले आवेदनों का निष्पादन सात दिनों के भीतर कर दिया जा रहा है. परीक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार डिग्री के लिए अलग- अलग आवेदन जमा हो रहे थे. ऐसे में उसकी ट्रैकिंग मुश्किल थी.
सिंगल विंडो काउंटर से ही डिग्री के लिए आवेदन करने का निर्देश:
अब सिंगल विंडो काउंटर से ही डिग्री के लिए आवेदन करने का निर्देश छात्र-छात्राओं को दिया गया है. ऑनलाइन भुगतान करने के बाद संबंधित प्रमाणपत्रों को संलग्न करते हुए उसे काउंटर पर जमा कर देना है. मिलान में सबकुछ सही होने पर एक सप्ताह के भीतर डिग्री पोर्टल पर भी अपडेट हो जाएगी. साथ ही वह संबंधित कॉलेजों में भी भेज दी जाएगी.