Bihar Integrated B.Ed Admission 2024: 12वी पास ग्रेजुएशन के साथ करे बीएड, यहां करे अप्लाई 

RaushanKumar
5 Min Read
Oplus_0

 

BRABU 4 Year Integrated B.Ed Online Apply 2024: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University-BRABU) में चार वर्षीय बीएड की प्रवेश परीक्षा मुजफ्फरपुर में ही होगी। इसके लिए बिहार विश्विद्यालय को नोडल बनाया गया है।

 

BRABU Four Year Integrated B.Ed Exam Date 2024 

आपको बता दें कि परीक्षा को लेकर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर प्रॉस्पेक्टस जारी किया है। प्रॉस्पेक्टस में फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा तक की जानकारी दी गई है। बीएड प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर 2024 को होगी व 04 अक्टूबर 2024 को रिजल्ट आयेगा। एडमिट कार्ड 24 सितंबर 2024 से डाउनलोड किया जा सकेगा।

 

 

Bihar Integrated B.Ed Admission 2024 Schedule 

Invitation of Online Application 02/09/2024
Last Date of Submission of Application 16/09/2024
Invitation of Application with Late Fine,
Editing & Last Date of Payment
17/09/2024 to 20/08/2024
Download of Admit Card 24/09/2024 Onwards
Date of Examination (Proposed) 29/09/2024 (Sunday)
Publication of Result 04/10/2024

 

क्या होनी चाहिए योग्यता Bihar Integrated B.Ed Qualifications?

 ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सीनियर सेकेंडरी/+2 यानी 12वीं में अथवा इसके समतुल्य परीक्षा में न्यनूतम 50% अंक प्राप्त किये हों, वे इस परीक्षा में शामिल हाने के अर्हता है।

(ए) सीनियर सेकेंडरी/+2 या इसके समकक्ष में कम से कम 50% अंक वाले उम्मीदवार परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।

(ब) आरक्षित श्रेणी के लिए यह 45% अथवा समतुल्य होगा 

 

 

 

 

 

BRABU 4 Year Integrated B.Ed Online Apply 2024: दो घंटे की होगी प्रवेश परीक्षा, पूछे जायेंगे 120 सवाल

आपको बता दें कि चार वर्षीय बीएड की प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें 120 सवाल पूछे जायेंगे। सभी सवाल एक नंबर के होंगे। छात्रों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। अंग्रेजी काम्प्रीहेंशन से 15 सवाल, जेनरल हिंदी से 15, लॉजिकल एनालिटिकल से 25 , जेनरल अवेयरनेस से 40 व टीचिंग लर्निंग से 25 सवाल पूछे जायेंगे।

 

Category Wise Bihar Integrated B.ED Application Fees 2024?

Catgegory Required Application Fees
UR Rs. 1000/- (Rupees One Thousand only)
Differently Abled / EBC / BC / Women / EWS Rs. 750/- (Rupees Seven Hundred and Fifty only)
SC/ST category candidates Rs. 500/- (Rupees Five Hundred only)

 

 

BRABU 4 Year Integrated B.Ed Online Apply 2024: Pattern of Entrance Test

 

Subjects No. of Questions  Marks
General English Comprehension 15 15
General Hindi 15 15
Logical & Analytical Reasoning 25 25
General Awareness 40 40
Teaching-Learning Environment in Schools 25 25

 

 

Step By Step Online Process of Bihar Integrated B.ED Admission 2024?

स्टेप 01- पोर्टल पर नया पंजीकरण करें

  • Bihar Integrated B.ED Admission 2024 के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम पेज पर जाना होगा 
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Login के नीचे ही Click here का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा
  • अब आपको इस पेज पर New Registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा
  • अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा
  • अब यहां पर आपको कन्फर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड की प्राप्ति होगी जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा

 

स्टेप 02  पोर्टल मे लॉगिन करें

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा
  • अब आको इस एप्लीकेशन फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप करके भरना होगा।

 

Online Apply   Click Here 
Guideline for Online Application  Click Here 
Notification for Online Application  Click Here 
Prospectus  Click Here
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!