Bihar Job Fair 2024: बिहार के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग के नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय की पहल पर 9 जिलों में रोजगार सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा.
यह मेला 18 अक्तूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 के बीच अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किया जाएगा. श्रम विभाग के सचिव दीपक आनंद ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने आवेदकों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है.
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Teligram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
मेला में युवाओं को दिया जाएगा मार्गदर्शन:
आपको बता दें कि दीपक आनंद ने बताया कि रोजगार मेले में कई कंपनियां आएंगी. साथ ही युवाओं को आगे क्या करना चाहिए,
जिससे उन्हें रोजगार मिलने में कोई दिक्कत न आए, इस बारे में युवाओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा और इसके लिए अलग से स्टॉल लगाया जा रहा है. यह मेला 09 जिलों में लगेगा.
इसे भी पढ़े- हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड में जीईटी-डीईटी पदों पर निकली भर्ती, यहां करे अप्लाई
कहां और कब लगेगा मेला:
कब लगेग जॉब मेला | कहाँ लगेगा रोजगार मेला |
18 अक्टूबर 2024 | नवादा सरकारी आइटीआइ परिसर में मेला का आयोजन होगा |
19 अक्टूबर 2024 | कोशी कालेज परिसर खगड़िया में मेला का आयोजन होगा. |
21 अक्टूबर 2024 | सरकारी आइटीआइ बेगूसराय में मेला का आयोजन होगा. |
22 अक्टूबर 2024 | संयुक्त श्रम भवन बिहार शरीफ ब्लॉक परिसर में मेला का आयोजन होगा. |
23 अक्टूबर 2024 | इस्लामिया प्लस टू हाइ स्कूल शेखपुरा में मेला का आयोजन होगा. |
24 अक्टूबर 2024 | होली मिशन हाई स्कूल मोहनपुर रोड समस्तीपुर में मेला का आयोजन होगा. |
25 अक्टूबर 2024 | सरकारी आइटीआइ राम नगर परिसर दरभंगा में मेला का आयोजन होगा. |
28 अक्टूबर 2024 | वाटसन प्लस टू हाइ स्कूल मधुबनी में मेला का आयोजन होगा. |
29 अक्टूबर 2024 | संयुक्त श्रम भवन सुपौल में मेला का आयोजन होगा. |
10 बजे से 4 बजे तक लगेगा मेला:
दीपक आनंद ने बताया कि यह रोजगार मेला निर्धारित तिथि को सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक चलेगा. इसके लिए सभी को एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
अगर कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाता है तो उसके लिए मेले में भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है.
Bihar Rojgar Mela 2024 Registration: Click Here