Bihar Kanya Utthan Yojana Payment Status 2025: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) के समेत बिहार के सभी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के खाते में Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के तहत 25,000 एवं 50,000 रुपये राशि जारी कर दिया गया है
निदेशालय स्तर से इनके एकाउंट का सत्यापन (Account Verification) होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है छात्राओं के खाते में 25 हजार एवं 50 हजार रुपये भेजे गए है भुगतान होने के साथ ही आवेदन के स्टेटस में भी इसे अपडेट कर दिया जाएगा.
BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे
Teligram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Payment स्टेटस in-Process वाले स्टूडेंट्स का राशि जारी
आपको बता दें कि जितने भी स्टूडेंट्स का Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation पास का Payment Status- “InProcess” हुआ था उसका payment Transfer अकाउंट में कर दिया गया है सभी अपना अपना अकाउंट चेक कर ले
सभी स्टूडेंट्स का रूपया ट्रांसफर होना Start हो गया है, सभी स्टूडेंट्स अपना Aadhaar Seeded वाला Bank Account चेक कर ले, जिन स्टूडेंट्स का अभी तक रूपया नहीं मिला है उन सभी का मंगलवार तक रूपया ट्रांसफर कर दिया जायेगा
इसे भी पढ़े-बिहार स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में निकाली बम्पर भर्ती, 12वीं से ग्रेजुएट्स पास तक करे अप्लाई
इसे भी पढ़े– 5 लाख स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं की 50 हजार राशि पर लगा ग्रहण, जाने वजह एवं कब होगा आवेदन शुरू?
इन सभी छात्राओं को मिलती है 25k एवं 50k राशि
आपको बता दें कि राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / संस्थानों को स्नातक/ स्नातक समकक्ष उत्तीर्णता तिथि 01 अप्रैल 2021 के बाद स्नातक पास छात्राओं की 50,000 रुपये की राशि मिलती है, वही इस से पहले से स्नातक पास छात्राओं की 25, 000 की राशि दी जाती है
Payment Status Check (50,000) | Click Here |
Payment Status Check (25,000) | Click Here |
लिस्ट में नाम देखे | क्लिक करें |
Teligram Channel | Click Here |