Bihar Kanya Utthan Yojana: बीआरएबीयू से स्नातक पास सैकड़ों छात्राओं को बड़ा झटका, 50,000 का लाभ नहीं मिल सकेगा, जाने वजह

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
5 Min Read

 Bihar Kanya Utthan Yojana: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) से स्नातक पास करने वाली सैकड़ों छात्राएँ राज्य सरकार की कन्या उत्थान योजना के 50,000 रुपये के लाभ से वंचित हो सकती हैं। विश्वविद्यालय और कॉलेज-स्तर पर डेटा अपलोड तथा अंकपत्र संबंधी तकनीकी और प्रशासनिक गड़बड़ियों के कारण यह बड़ी समस्या उत्पन्न हुई है।

 

 

To Get Latest Updates

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!

Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 

इसे भी पढ़े-स्नातक पास छात्राओं को 50,000 रुपये प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, देखे लास्ट डेट

 

 

अंकपत्र न मिलने से भी कई इस लाभ से रह जाएंगी वंचित:

पिछले सत्र के लिए पोर्टल खुलने के बाद भी छात्राएं 50 हजार की राशि का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगी। सैकड़ों छात्राओं के आवेदन में त्रुटि बता वापस कर दिया गया है। यही नहीं, Marksheet Pending के कारण छात्राएं आवेदन भी नहीं कर पा रही हैं।

BRA Bihar University, Muzaffarpur के प्रशासन ने छात्राओं को कन्या उत्थान के लिए अब बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में आने पर रोक लगा दी है। छात्राओं को अपने कॉलेज में ही जाकर आवेदन करना है।

 

 

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, ₹10000 रुपये के लिए जीविका ने मेरिट लिस्ट किया जारी, देखे अपना नाम

 

 

 

छात्राओं की शिकायतें:

छात्राओं का कहना है कि उन्होंने समय पर फाइलें और दस्तावेज कॉलेज में जमा कर दिए थे, परन्तु विश्वविद्यालय के पोर्टल पर उनका रिकॉर्ड नहीं दिख रहा है। वे कॉलेज-विश्वविद्यालय के चक्कर काट रही हैं और कई बार उनका आवेदन वापस कर दिया गया है।

 

 

सेल्फ फाइनेंस व वोकेशनल की छात्रा को नहीं मिलेगा लाभः

MDDM College, Muzaffarpur L.S College, Muzaffarpur के कॉमर्स (Commerce Student) से लेकर होमियोपैथी जैसी कोर्स की छात्राएं कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी। सेल्फ फाइनेंस से लेकर वोकेशनल कोर्स की छात्राओं को इसका लाभ नहीं देना है। छात्राओं ने कहा कि अगर राजभवन से इसे मान्यता नहीं मिली तो नामांकन क्यों लिया जाता है। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि इस संबंध में विभाग को लिखा गया है।

 

इसे भी पढ़े-बीआरएबीयू स्नातक पार्ट-3 सत्र 2022-25 प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि घोषित, छात्रों को मिली अहम जानकारी

 

 

कौन-कौन सी छात्राएँ वंचित रहेंगी

  • उन छात्राओं को जिनके अंकपत्र अभी तक तैयार नहीं हुए।
  • MDDM College, L. S College कॉमर्स के छात्राओं को नहीं मिलेंगी लाभ 
  • जिन कॉलेजों ने छात्रों का रिजल्ट, नाम समय पर पोर्टल पर अपलोड नहीं किया।
  • एमबीबीएस, होम्योपैथिक, डेंटल, एलएलबी जैसे विशेष प्रोफेशनल कोर्स के कुछ छात्राएँ जहाँ नियमों के अलग-अलग पैटर्न है उनके मामले भी जाँच के दायरे में हैं।

 

प्रभाव और मांग

कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली 50,000 रुपये की राशि कई छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक सहारा है। इस मदद के छिनने से छात्राओं की उच्च शिक्षा और करियर योजनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। छात्राओं और अभिभावकों ने सरकार तथा विश्वविद्यालय से तुरंत हस्तक्षेप और समाधान की मांग की है।

 

इसे भी पढ़े-कन्या उत्थान योजना तकनीकी त्रुटि वाले आवेदन प्रक्रिया में बदलाव, आज से कॉलेज में जमा करे डॉक्यूमेंट

 

 

 

5 हजार छात्राएं भटक रहीं अंकपत्र के लिए…… 

अलग-अलग कॉलेजों की विभिन्न कोर्स की 5000 से अधिक छात्राएं अंकपत्र लेने को लेकर कॉलेज से लेकर BRABU तक भटक रही हैं। छात्राओं ने कहा कि हमारा अंकपत्र नहीं मिला है। बिना अंकपत्र के आवेदन स्वीकार नहीं हो रहा है।

इधर, डीएसडब्ल्यू आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले दो दिनों में 6000 से अधिक का अंकपत्र बनाकर कॉलेजों को भेजा गया है। यह प्रक्रिया लगातार चल रही है।

 

बिहार कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

 

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!