Bihar Rojgar Mela 2024: बिहार में मैट्रिक पास लोगों के लिए नौकरी की भरमार, यहां कल लगेगा जॉब कैम्प

RaushanKumar
3 Min Read

 

Bihar Job Camp 2024: बिहार में बढ़ती बेरोजगारों की फौज को देखते हुए श्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय खगड़िया के तत्वाधान में 12 September 2024 को Bihar Rojgar Mela 2024 का आयोजन किया जा रहा है. यहां युवाओं को नौकरी मिलने वाली है 150 सीटों पर बहाली होने वाली है. यह तीन पदों पर की जायेगी.

 

Bihar Rojgar Mela 2024 |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

WhatsApp Channel  Click Here 
Teligram Channel  Click Here 

 

नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को इससे लाभ मिलेगा. यहां इनके लिए सुनहरा मौका है. श्रम संधाधन विभाग ने इसकी सुचना जारी कर दी है. शहर के Counselling Centre पर रोजगार केंद्र का आयोजन किया जाएगा.

 

Bihar Rojgar Mela 2024: इन बड़े शहरों में काम करने का मिलेगा मौक़ा:

खगड़िया के प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 बिहार से बताया कि इस जॉब कैंप में SPNN Business Services private limited. के द्वारा Warehouse ST Acetant के पदों पर 18 से 35 साल के युवाओं को 50 पद पर गुड़गाव हरियाणा में काम करने का मौका मिलेगा.

 

इसे भी पढ़ेबिहार में 10वीं पास लोगों के लिए 13 सितंबर को यहां लगेगा जॉब कैम्प, 18000 तक मिलेगा वेतन

 

Bihar Job Camp 2024: क्या होनी चाहिए योग्यता एवं आयु सीमा

यहां 10वीं पास डिप्लोमा डिग्री धारी को 15 हजार से ज्यादा वेतन पर बहाली की जाएगी. इसके आलावा असेंबली ऑपरेटर के पदों पर 18 से 26 साल तक के युवाओं को 100 युवाओं को मैट्रिक या ITI पास डिग्री धारी को को 15000 से ज्यादा वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

 

Bihar Job Camp 2024 Registration: यहां करे अप्लाई 

नियोजन कार्यालय के संतोष कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के 02:00 बजे तक नियोजन मेला में शामिल हो सकते हैं. अभ्यर्थियों का NCS Portal पर निबंधन होना अनिवार्य है.

Bihar Job Camp 2024 Registration Online: Click Here

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!