Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation: बिहार में 5 लाख से अधिक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं की प्रोत्साहन राशि आधार जांच में अटक गई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मार्च 2025 में ही बिहार की छात्राओं की आधार जांच (Aadhaar Verification) पर आपत्ति जताते हुए इसे रोक दिया है।
आपको बता दें कि प्राधिकरण ने Bihar Government को पत्र भेज कर कहा है कि उसकी अनुमति के बिना किसी व्यक्ति का आधार जांच नहीं की जा सकती। गौर हो कि आधार जांच के बाद ही स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को राज्य सरकार 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि देती है।
To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें !
|
आधार जांच अनुमति के बाद खुलेगा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक) ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल:
आपको बता दें कि करीब दो माह से चल रही इस समस्या के समाधान में बिहार सरकार जुट गई है। इस मामले में महाधिवक्ता की राय ली गई है। सरकार आधार जांच की अनुमति के लिए इससे संबंधित गजट प्रकाशित कराएगी।
फिर प्रकाशित गजट की कॉपी (Gazette Copy) लगाकर अनुमति लेने के लिए UIDAI को आवेदन करेगी। आधार जांच की अनुमति मिलने के बाद छात्राओं को प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। इसके पहले पोर्टल खोल कर छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा।
इसे भी पढ़े-सभी कॉलेज का स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 रिजल्ट हुआ जारी, जल्दी करे चेक
स्नातक उत्तीर्ण 5 लाख से अधिक छात्राओं के रिजल्ट अपलोड:
विश्वविद्यालयों में छात्राओं की उत्तीर्णता संबंधी जांच का मामला नहीं फंसे, इसके लिए Department Of Education ने नया सॉफ्टवेयर बनवाया है। इसमें सभी विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न संकायों में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का रिजल्ट अपलोड किया जाता है।
वर्तमान में विभिन्न विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण 5 लाख से अधिक छात्राओं के रिजल्ट अपलोड हैं। पोर्टल पर छात्राओं से आवेदन लेकर रिजल्ट से मिलान किया जाएगा। इसके बाद आधार की जांच कर राशि जाएगी।
2018 से अब तक 6 लाख छात्राओं को मिले 2600 करोड़:
आपको बता दें कि बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्य में किसी भी संस्थान और संकाय से स्नातक उत्तीर्ण करने वाली हर छात्रा को 50-50 हजार की राशि दी जाती है। 12वी और स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के लिए प्रोत्साहन योजना अप्रैल 2018 से शुरू हुई थी। तब स्नातक उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को 25-25 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाती थी।
2018 से 31 मार्च 2021 तक स्नातक उत्तीर्ण 2.85 लाख छात्राओं को 714 करोड़ की राशि दी गई। एक अप्रैल 2021 को प्रोत्साहन राशि बढ़ा कर 50 हजार की गई है। एक अप्रैल 2021 से अब तक लगभग 3.77 लाख छात्राओं को 1889 करोड़ दिए गए। अर्थात, इस योजना के तहत अबतक 6 लाख से अधिक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 2600 करोड़ से अधिक दिए जा चुके हैं।
इसे भी पढ़े-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2600 सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती,आवदेन शुरू
गड़बड़ी रोकने के लिए आधार जांच अनिवार्य किया गया:
आपको बता दें कि पहले स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं द्वारा दिए गए Bank Account में सीधे राशि हस्तांतरित कर दी जाती थी, लेकिन विभाग को इसमें कुछ गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। Duplication और किसी फर्जीवाड़ा की गुंजाइश को समाप्त करने के लिए तय किया गया कि Aadhaar Number की जांच के बाद ही छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेजी जाए।
यह भी होगा
- इंटरमीडिए उत्तीर्ण छात्राओं के आधार की भी जांच होगी
- छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति राशि भेजने के पहले आधार जांच की जाएगी
- अन्य विभागों की योजनाओं के लाभुकों का भी आधार नंबर जांचा जाएगा
कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य
- कम उम्र में लड़कियों की शादी रोकना
- उच्च शिक्षा में छात्राओं का नामांकन (GER) बढ़ाना
- छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना
- छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास Status Check (25k) | क्लिक करें |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास Status Check (50k) | क्लिक करे |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास List Of Student All | क्लिक करे |
BRABU NEWS डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
- 75 कॉलेजों नहीं की स्नातक स्पेशल पार्ट टू परीक्षा एडमिट कार्ड की राशि जमा
- स्नातक 1st सेमेस्टर दूसरे प्रयास में पास नहीं विद्यार्थी, फिर से लेंगे फ्रेश एडमिशन, जाने डिटेल्स
- स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि नजदीक, अबतक आए इतने आवेदन
- स्नातक के हजारों छात्र का गलत रोल नंबर BRABU किया जारी, छात्र काट रहे यूनिवर्सिटी का चक्कर