Bihar Board 12th Model Paper 2026: बिहार बोर्ड 12th Model Paper 2026 जारी, सभी विषयों का इस लिंक से करे डाउनलोड

Aryan
By
Aryan
Editor & Owner
- Editor & Owner
4 Min Read

Bihar Board 12th Model Paper 2026 Released – All Subject PDF Links Active: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए 12th Model Paper जारी कर दिया है। बोर्ड ने Arts, Science और Commerce सभी स्ट्रीम के लिए Subject-wise Model Paper PDF आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। छात्र अब सीधे लिंक पर क्लिक कर के हर subject का मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

 

To Get Latest Updates
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें!
Telegram Channel WhatsApp Channel 
WhatsApp Group Facebook Page 

Arattai Channel Join

 

 

 

मॉडल पेपर क्यों ज़रूरी हैं?

 

बिहार बोर्ड हर साल इंटर परीक्षा से पहले मॉडल पेपर जारी करता है ताकि विद्यार्थी परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझ सकें। इन मॉडल पेपर के जरिए:

  • परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का लेवल समझ आता है।
  • Objective (MCQ) और Subjective दोनों तरह के प्रश्नों का पैटर्न clear होता है।
  • टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस हो जाती है।
  • कई बार असली exam में पूछे गए questions का पैटर्न मॉडल पेपर जैसा ही रहता है।

 

 

कैसे डाउनलोड करें Bihar Board 12th Model Paper 2026?

 

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट खोलें: biharboardonline.com
  2. Intermediate Model Paper 2026 सेक्शन पर जाएं।
  3. अपनी स्ट्रीम (Science/Arts/Commerce) और Subject चुनें।
  4. PDF फाइल खुलेगी, जिसे आप मोबाइल या लैपटॉप में सेव/डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Bihar Board 12th Model Question Paper 2026

Subject CodeSubjectDownload
105/124/205/

223

EnglishDownload
106/206/306HindiDownload
107/207/307/503UrduDownload
108/208/308/504MaithiliDownload
109/209/309/505SanskritDownload
110/210/310/506PrakritDownload
111/211/311MagahiDownload
112/212/312/508BhojpuriDownload
113/213/313/509ArabicDownload
114/214/314/510PersianDownload
115/215/315/511PaliDownload
116/216/316/512BanglaDownload
117PhysicsDownload
118ChemistryDownload
119BiologyDownload
120AgricultureDownload
121/327MathematicsDownload
122/221/328Computer ScienceDownload
123Multimedia & Web TechnologyDownload
217Business StudiesDownload
218EntrepreneurshipDownload
219EconomicsDownload
220AccountancyDownload
317Yoga & Physical EducationDownload
318MusicDownload
319Home ScienceDownload
320PhilosophyDownload
321HistoryDownload
322Political ScienceDownload
323GeographyDownload
324PsychologyDownload
325SociologyDownload
326MusicDownload

 

 

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026– कब से होगी परीक्षा?

बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक जबकि मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बोर्ड इस बार परीक्षा ( Bihar Board 10th Time Table 2026 , Bihar Board 10th Time Table 2026 ) में पहली बार एआई चैटबॉट का प्रयोग किया जाएगा, जिससे छात्रों को परीक्षा से जुड़ी जानकारियां तुरंत और आसानी से मिल सकेंगी।

 

 

विद्यार्थियों के लिए तैयारी टिप्स

 

  • रोजाना कम से कम 1–2 मॉडल पेपर हल करें।
  • OMR शीट पर MCQ प्रैक्टिस जरूर करें।
  • कमज़ोर विषयों पर एक्स्ट्रा टाइम दें।
  • टाइमर लगाकर पूरा पेपर निर्धारित समय में हल करने की आदत डालें।
  • सिलेबस के साथ-साथ पिछले साल के प्रश्न पत्र भी हल करें।

नोट: ऊपर दिए गए सभी Download लिंक आपको सीधे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ले जाएंगे, जहां से आप ओरिजिनल मॉडल पेपर PDF डाउनलोड कर सकते हैं

 

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!