Bihar B.Ed 4th Merit List 2024: बीएड नामांकन को चौथी मेरिट लिस्ट जारी, यहां से करे डाउनलोड

RaushanKumar
2 Min Read

 

Bihar B.Ed 4th Merit List 2024: दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्रत्त्ी में नामांकन के लिए नोडल विवि ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा मंगलवार को चौथी सूची जारी करेगा। इसके माध्यम से तीन चरणों की काउंसिलिंग के बाद शेष बची सीटों पर योग्य अभ्यर्थी अपना नामांकन करा सकते हैं। 

 

 

BRA Bihar University |जॉब कैम्प| रोज़गार समाचार |परीक्षा |रिजल्ट समेत अन्य जानकारी के लिए फॉलो करे

WhatsApp Channel  Click Here 
Teligram Channel  Click Here 
WhatsApp Group  Click Here 

 

 

Important Dates

Date Perticulers
10.09.2024 Display of College allotment of 4th Round
11.09.2024 to 17.09.2024 Payment of Seat Confirmation Fee Rs. 3000/- (Rupees Three Thousand only) non-refundable
11.09.2024 to 18.09.2024 Paper Verification and Admission of 4th Round at concerned College/Institute

 

आज चौथी सूची जारी की जाएगी:

दो वर्षीय बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय काउंसिलिंग को मिलाकर कुल 30682 अभ्यर्थियों का नामांकन हो चुका है। यह कुल सीटों का 82.26 प्रतिशत है। 

अब बची 6618 सीटों पर नामांकन के लिए दिनांक 10 सितंबर को चौथी सूची जारी की जाएगी। इसमें योग्य आवेदक आधिकारिक वेबसाइट www. biharcetbed- lnmu. in पर लॉग-इन कर आवंटित कॉलेज /संस्थान को स्वीकार कर उसमें अपना नामांकन करा सकते हैं।

इसके लिए उनको 11 से 17 सितंबर के बीच 3000 हजार रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा करना होगा। 11 से 18 सितंबर तक उनको अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना होगा। 

Bihar B.Ed 4th Merit List 2024: Click Here 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!