Muzaffarpur News: महिला एवं बालिका हितैषी पंचायतों के माध्यम से लैंगिक के समानता को बढ़ावा को लेकर पटना में आयोजित कार्यशाला में मुजफ्फरपुर जिला के सकरा प्रखंड के पिलखी गजपति पंचायत की मुखिया वीणा देवी शामिल हुई। इस कार्यक्रम में सूबे के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि अभी बिहार में 38 ग्राम पंचायत माडल महिला हितैषी पंचायत के रूप में काम कर रही है।
89
पंचायत नियमित रूप से महिला ग्राम सभा का आयोजन कर आधी आबादी से संबंधित प्रमुख मुद्दों को चर्चा में ला रही है। वहीं प्रशिक्षण के बाद मुखिया को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मुखिया ने बताया कि 23 दिसबंर को पटना के ललित नारायण इंस्टीट्यूट एवं 24 दिसबंर को चाणक्य होटल में प्रशिक्षण दिया गया। जिला से मात्र चयनित पिलखी गजपति पंचायत की मुखिया कार्यशाला में शामिल होकर जिले का नाम रोशन की है।




