BRABU UG 1st Semester Exam Form 2025-29: UMIS Portal Last Date, Fee & Admit Card: Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, मुजफ्फरपुर (बिहार) ने स्नातक CBCS Semester-I परीक्षा 2025 सत्र (2025–2029) से संबंधित एक Official Notice जारी किया है। इस सूचना में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, UMIS Portal पर अपडेट की समय-सीमा, परीक्षा शुल्क भुगतान तथा Admit Card (प्रवेश पत्र) जारी होने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ स्पष्ट की गई हैं।
| To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें! |
|
Exam Form Filling Date (महत्वपूर्ण तिथियाँ)
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur द्वारा जारी सूचना के अनुसार स्नातक CBCS Semester-I परीक्षा 2025 (सत्र 2025–2029) के लिए पात्र छात्र/छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से प्रारंभ की जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अनुसार छात्र/छात्राएँ 06 जनवरी 2026 तक UMIS Portal के माध्यम से अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
- Exam Form Start Date: 22.12.2025
- Exam Form Last Date: 06.01.2026
निर्धारित तिथि के भीतर सभी पात्र छात्र/छात्राओं को
UMIS Portal के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य है।
College Level UMIS Portal Update
विश्वविद्यालय द्वारा सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से 08.01.2026 को शाम 04:00 बजे तक UMIS Portal पर पात्र छात्र/छात्राओं के परीक्षा फॉर्म को अपडेट करना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय के बाद UMIS Portal बंद कर दिया जाएगा तथा उसके बाद किसी भी छात्र/छात्रा का परीक्षा फॉर्म अपडेट नहीं किया जाएगा।
Principals के लिए निर्देश
- परीक्षा फॉर्म से संबंधित सूचना Notice Board एवं अन्य माध्यमों से छात्रों तक पहुँचाना।
- समय पर UMIS Portal पर परीक्षा फॉर्म अपडेट कराना सुनिश्चित करना।
Examination Fee Payment (RTGS / NEFT)
- Fee Payment Last Date: 09.01.2026
- परीक्षा शुल्क RTGS / NEFT Mode से जमा किया जाएगा।
- शुल्क भुगतान की प्रमाणित प्रति एवं छात्र/छात्राओं की सूची प्रवेश पत्र शाखा में जमा करना अनिवार्य है।
Admit Card (प्रवेश पत्र) से संबंधित सूचना
केवल उन्हीं महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं का Admit Card जारी किया जाएगा, जिनके द्वारा समय सीमा के भीतर परीक्षा शुल्क का विवरण प्रवेश पत्र शाखा में जमा किया गया होगा।
CIA (Continuous Internal Assessment) के अंक ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु Link उपलब्ध होने के बाद ही UMIS Portal पर अपडेट किए जाएँगे।




